आचंलिक

53 हजार पोस्ट कार्ड लिखकर सीएम को भेजेंगे… दूसरे चरण में भोपाल जाएँगे

नागदा। नागदा को जिला बनाने के लिए पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत के नेतृत्व में भव्य पैमाने पर अभियान की शुरुआत की जा रही है। दो चरण में अभियान चलाया जाएगा। पहले चरण में पोस्ट कार्ड लिखकर सीएम को भेजे जाएँगे, वहीं दूसरे चरण में क्षेत्र से जनता का प्रतिनिधि मंडल सीएम से मिलने के लिए भोपाल कूच करेंगे। पूर्व विधायक शेखावत ने बताया पोस्ट कार्ड अभियान में नागदा नगर के अलावा खाचरौद, आलोट, महिदपुर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को शामिल किया जाएगा। इसके लिए नगर-गांवों में संपर्क करना भी शुरु कर दिया गया है। जल्द ही अभियान की शुरुआत करेंगे। कोशिश यही रहेगी कि इस बार नागदा कैसे भी करके जिला घोषित हो। वर्तमान में मप्र में 52 जिले है। नागदा 53वां जिला बनें, इसलिए 53 हजार पोस्ट कार्ड लिखवाने का लक्ष्य रखा गया है, वहीं दूसरे चरण में जनता का प्रतिनिधि मंडल चार पहिया वाहनों से भोपाल पहुंचकर सीएम से मिलेगा। इसके लिए सामाजिक संगठन, महिला संगठन, ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों से विचार-विमर्श करेंगे।


2016 से जारी है प्रयास
शेखावत ने बताया करीब छह साल से नागदा को जिला बनाने के प्रयास जारी है। 21 जुलाई 2016 को विधानसभा क्षेत्र से एक प्रतिनिधि मंडल भोपाल गया था जिसमें नागदा, खाचरौद, आलोट एवं ग्रामीण क्षेत्र के करीब 150 से अधिक कार्यकर्ताओं ने वहां पहुंचकर मुख्यमंत्री से नागदा को जिला घोषित करने की मांग रखी थी। फिर मार्च 2020 में कोरोनाकाल आ गया। 25 जुलाई 2022 को कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत, सांसद अनिल फिरोजिया के साथ दिल्ली प्रवास के दौरान सीएम शिवराजसिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से चर्चा की गई थी। तब सीएम ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया था।

Share:

Next Post

बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिलने के लिए स्मार्ट क्लास का किया शुभारंभ

Mon Jan 16 , 2023
आष्टा । जैसे-जैसे वक्त बदलता जा रहा है शिक्षा के नए-नए आयाम आते जा रहे हैं । इन नए आयामों के माध्यम से ही आधुनिक शिक्षा प्राप्त कर देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्र-छात्राएं विभिन्न क्षेत्रों में अपना दबदबा बना सकते हैं । इसके लिए सरकार भी लगातार नए-नए आधुनिक शिक्षा के साधनों का […]