इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर की तर्ज पर गुवाहाटी में लगाए थे स्मार्ट मीटर, मिला बेहतर परिणाम

असम बिजली कंपनी के चेयरमैन पोलोग्राउंड पहुंचे

इंदौर। मालवा-निमाड़ के 15 जिलों में बिजली  उपभोक्ता के तकरीबन बराबर उपभोक्ता असम में हैं। इंदौर से प्रभावित होकर ही गुवाहाटी में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाए गए थे। 2 साल के बाद वहां बेहतर राजस्व तो मिला ही उपभोक्ताओं के साथ तालमेल भी अच्छा हुआ है।


यह बात असम के पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के चेयरमैन एवं पूर्व मुख्य सचिव जिश्रू बरुआ ने बिजली कंपनी पोलोग्राउंड मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ चर्चा में कही। बरुआ ने बताया कि असम में बिजली के 66 लाख उपभोक्ता हैं। बिजली कंपनी क्षेत्र में 56 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता के साथ बेहतर तालमेल होता है तो कंपनी के राजस्व में भी बढ़ोतरी होती है। बरुआ ने कहा कि इंदौर क्षेत्र में स्मार्ट मीटर योजना का प्रभावी क्रियान्वयन हुआ है। जहां गैरस्मार्ट मीटर लगे है, वहां भी फोटो मीटर रीडिंग (पीएमआर) हो रही है। स्मार्ट मीटर और पीएमआर दोनों ही उपभोक्ता संतुष्टि के लिए बहुत जरूरी है।

Share:

Next Post

निकाह में दूल्हों को यातायात नियमों की तो 30 दुल्हनों को गीला-सूखा कचरा अलग करने की सीख

Sun Nov 27 , 2022
इन्दौर। इंदौर जैसे सफाई में नंबर वन बना है, वैसे ही इसे यातायात में नंबर वन लाने की कोशिशें की जा रही हैं। इंदौर के खजराना में आज हुए इज्तिमाई निकाह में दूल्हों को यातायात नियम का पालन करने की समझाइश दी गई तो दुल्हनों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने की। पिछले 15 साल से […]