देश

स्मृति इरानी से टमाटर पर पूछा सवाल तो हो गईं ‘लाल’, एंकर को दिलाई जेल की याद

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी (Union Minister Smriti Irani) से टमाटर पर सवाल पूछना टीवी एंकर (TV anchor) के लिए भारी पड़ गया। केंद्रीय मंत्री ने टीवी एंकर को तिहाड़ जेल की याद दिला दी। केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी का यह इंटरव्यू का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। स्मृति इरानी (Smriti Irani) एक टीवी कार्यक्रम में इंटरव्यू के लिए पहुंची थी। बातचीत के दौरान एक न्यूज चैनल के टीवी एंकर ने केंद्रीय मंत्री से टमाटर की बढ़ी हुई कीमतों से जुड़ा सवाल पूछ लिया। इस पर केंद्रीय मंत्री भडक़ गईं।


‘क्या हुआ था जब आप जेल में थे’
टीवी एंकर ने केंद्रीय मंत्री से पूछा, ‘जब टमाटर 250-300 रुपये किलो हुआ तो आपके घर में भी बात होती थी टमाटर के बारे में’? इस सवाल को सुनते ही केंद्रीय मंत्री का रवैया बिल्कुल बदल गया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आप चीजों को ट्रिवीलाइज (महत्वहीन) करना चाह रहे हैं। इस पर टीवी एंकर ने कहा कि वह ऐसा नहीं कर रहे हैं? इस पर एंकर और केंद्रीय मंत्री में बहस बढ़ गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस पर मैं भी पूछ सकती हूं कि क्या हुआ जब आप जेल में थे।

‘जवाबदेही मोदी सरकार की डिक्शनरी में नहीं’
इस वीडियो के बात केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगीं। लोगों का कहना था कि जिम्मेदारी और जवाबदेही मोदी सरकार की डिक्शनरी में नहीं है। एक यूजर ञ्च्रद्भड्ड4द्मह्वद्व55123310 ने लिखा कि इसमें जेल की बात कहा से आ गई, जो सवाल था उसका जवाब दो, टमाटर 200-250 रुपये हो गए पर बीजेपी अब भी अपने सवालों से भाग रही है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि सिर्फ टमाटर के दाम पूछने पर भडक़ गयी सोचो अगर सिलेंडर के बड़े हुए दामों पर पिछला आंदोलन याद दिलाता तो क्या होता।

टमाटर की कीमतों देशभर में आसमान पर पहुंच गई थीं। देश में टमाटर 200 से 300 रुपये किलो तक बिक रहा था। बारिश की वजह से टमाटर की फसल खराब होने और कम सप्लाई के कारण लोगों की थाली से टमाटर गायब हो गया था। ऐसे में सरकार की तरफ से कम कीमत पर टमाटर बेचने की भी पहल की गई थी

Share:

Next Post

कोरोना के नए वैरिएंट ने बढ़ाई चिंता, संक्रमण बढ़ा तो वैक्सीन भी नहीं रहेगी असरदार

Sun Aug 20 , 2023
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) के एक नए और उच्च म्यूटेटेड वैरिएंट (mutated variant) का वैज्ञानिकों ने पता लगाया है। इस वैरिएंट को बीए.2.86 नाम दिया गया है। कोरोना के इस वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने गहरी चिंता जाहिर की है। बता दें कि जुलाई (July) के अंत से अब तक इस वैरिएंट […]