टेक्‍नोलॉजी

लॉन्‍च हुआ Snapchat का ChatGpt पर आधारित नया चैटबॉट, सिर्फ यह यूजर्स ही कर सकेंगे इस्तेमाल

नई दिल्ली (New Delhi) । सोशल मीडिया फर्म Snapchat ने अपना ChatGpt पर आधारित चैटबॉट माय एआई ( My AI) को लॉन्च कर दिया है। इस चैटबॉट को फिलहाल एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट फीचर के रूप में पेश किया गया है। कंपनी ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। कंपनी ने कहा कि एआई चैटबॉट शुरू में स्नैपचैट प्लस ग्राहकों के लिए एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया जाएगा, जो इस सप्ताह जारी किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (media platform) ने यूजर्स से भविष्य में चैटबॉट के एप को बेहतर बनाने के लिए अपनी फीडबैक भी मांगा है।

स्नैपचैट प्लस यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल


एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म स्नैप ने कहा कि, “हम अपने प्रयोगात्मक एआई चैटबॉट माय आई को लॉन्च कर रहे हैं, जो OpenAI की GPT तकनीक के लेटेस्ट वर्जन पर काम करता है। चैटबॉट माई एआई इस सप्ताह शुरू हो जाएगा और अभी के लिए स्नैपचैट प्लस पर सब्सक्राइब किए गए यूजर्स तक सीमित रहेगा।” हालांकि, यह आने वाले महीनों में स्नैपचैट के सभी यूजर्स के लिए रोल आउट हो सकता है। कंपनी ने फिलहाल अपने ब्लॉग में सभी यूजर्स के लिए सुविधा भी घोषणा नहीं की है।

गलतियां कर सकता है चैटबॉट
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि My AI के लिए अपने शुरुआती चरण में गलतियां करना संभव है, लेकिन कंपनी का लक्ष्य चैटबॉट के माध्यम से किसी भी “पक्षपाती, गलत, हानिकारक या भ्रामक जानकारी” से बचना है। माइक्रोसॉफ्ट के चैटजीपीटी और गूगल बार्ड जैसे अन्य चैटबॉट्स के जैसे ही माय एआई को अवांछित जानकारी के लिए बरगलाया जा सकता है।

हालांकि, एक्सपेरिमेंटल चैटबॉट का रिव्यू करने के लिए कंपनी सभी चैट्स को सेव करेगी। यूजर्स के रिव्यू और फीडबैक के आधार पर कंपनी सुधार और बदलाव भी कर सकती है। स्नैप ने अपने यूजर्स से कहा कि वह एआई चैटबॉट के साथ निजी और गोपनीय जानकारी शेयर करने से बचें।

LLaMA
पिछले हफ्ते ही मेटा ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट्स और अन्य उत्पादों के निर्माण के लिए एक रिसर्च टूल LLaMA की घोषणा की है। टूल को जल्द ही एआई रिसर्चर को उपलब्ध कराया जा सकता है। हालांकि, यह वर्तमान में व्हाट्सएप और फेसबुक जैसे मेटा-स्वामित्व वाले एप पर इसका इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।

Share:

Next Post

न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलकर एक रन से जीता टेस्ट मैच और रच दिया इतिहास

Tue Feb 28 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand and England) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test series) का आखिरी मुकाबला कीवी टीम ने 1 रन से जीता। इस रोमांचक मुकाबले के साथ ही न्यूजीलैंड (new zealand) ने सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली। क्रिकेट फैंस (cricket fans) को लंबे समय […]