विदेश

चीन में आया बर्फीला तूफान, घूमने आए 1000 पर्यटक फंसे!

नई दिल्ली। एक तरफ भारत (India) में बर्फबारी (snowfall) नहीं हो रही है तो दूसरी तरफ चीन में बर्फीला तूफान (snow storm in china) आया है। चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग (northwestern xinxiang) के एक दूरदराज गांव में आए हिमस्खलन से कई पर्यटक फंसे हुए हैं। स्थिति यह है कि बचाव कार्य में लगी टीमें उन लोगों तक पहुंच नहीं पा रही हैं। बचाव और राहत कार्य में बर्फबारी बाधा पैदा कर रही है।

कजाकिस्तान, रूस और मंगोलिया के बॉर्डर से सटा चीन का एक गांव हेमू है, जहां हर साल हजारों लोग घूमने फिरने के लिए आते हैं। बताया जा रहा है कि यहां के कुछ इलाकों में पिछले 10 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से अल्ताई के राजमार्ग पर कई हिमस्खलन हुए हैं, जिसमें पर्यटक फंसे हुए हैं। हालांकि, बर्फबारी रुकने पर कुछ लोगों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया।


चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हेमू गांव में एक हजार से ज्यादा पर्यटक फंसे हुए हैं। मौसम खराब होने की वजह से उन लोगों तक जरूरत की चीजें जैसे आटा-दाल-चावल नहीं पहुंच पा रही हैं। इस गांव में फंसे पर्यटकों को निकालने के लिए मंगलवार को हेलीकॉप्टर तैयार था, लेकिन बर्फबारी के चलते बचाव अभियान ठप पड़ा है।

इसे लेकर अल्ताई में राजमार्ग प्रबंधन के अफसरों का कहना है कि हिमस्खलन में फंसे लोगों को निकालने के लिए तेजी से राहत और बचाव कार्य चल रहा है। इस कार्य में 53 कर्मचारी जुटे हुए हैं। साथ ही बड़ी-बड़ी मशीनरी और उपकरणों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। बर्फबारी के साथ ही चट्टानों और पेड़ों ने भी बचाव अभियान को रोक रखा है।

Share:

Next Post

दिल्ली में घने कोहरे से प्रभावित हुआ सड़क, रेल और हवाई यातायात

Tue Jan 16 , 2024
नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) घने कोहरे से (Due to Dense Fog) सड़क, रेल और हवाई यातायात (Road, Rail and Air Traffic) प्रभावित हुआ (Affected) । दिल्ली में कोहरे की मोटी परत छाई रही और शहर मंगलवार की सुबह भी ठंड से जूझता रहा और न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, […]