विदेश

बर्फीला आतंक, न्यूयार्क में आपातकाल

– रूस-यूक्रेन युद्ध थमा, – भारत में भी जबरदस्त बर्फबारी

रविवार। दुनिया की आधी  दुनिया में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो गई है। भारत के पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड मे जबरदस्त बर्फबारी के चलते लोग जहां घरों में दुबके हैं तो वहीं अमेरिका के न्यूयार्क में आपातकाल लगा दिया गया। उधर रूस और यूक्रेन में भीषण बर्फबारी के चलते  दोनों ओर से हमले बंद हो गए हैं और सैनिक जान बचाकर अपने बैरकों में दुबके हुए हैं।


अमेरिका के न्यूयार्क, ओहायो और मिशिगन में सडक़ों पर 3 से 4 फीट की बर्फ की मोटी परत चढ़ी है। बर्फबारी से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना के बाद अब यहां आपातकाल लगा दिया गया है, वहीं ब्रिटेन में भी जोरदार बर्फबारी के चलते यहां के कई शहरों में कफ्र्यू सा सन्नाटा छा गया है।

कांपा उत्तर भारत… पड़ेगी रिकार्ड ठंड

देश के अधिकांश हिस्सों में कड़ाके की ठंड पडऩा शुरू हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों में और अधिक बर्फबारी होगी, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों में होगा। उत्तर भारत में ठंड नया रिकार्ड बनाएगी और कई शहरों में न्यूनतम तापमान 0 से 5 डिग्री के बीच हो सकता है।

तोप पर भारी बर्फ

रूस-यूक्रेन युद्ध रोकने के लिए सारे प्रयास नाकाम रहे, लेकिन बर्फबारी के चलते सैनिक अपनी-अपनी बैरकों में जा दुबके हैं।

Share:

Next Post

FIFA वर्ल्ड कप से पहले कतर पर बड़ा आरोप, इक्वाडोर के खिलाड़ियों को पहला मैच हारने के लिए दिए 60 करोड़

Sun Nov 20 , 2022
दोहा। फीफा वर्ल्ड कप का आज से आगाज होने जा रहा है। ओपनिंग मैच में मेजबान कतर का सामना इक्वाडोर से होगा। यह मैच अल खोर के अल बायत स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही इसमें विवादों का आना शुरू हो गया है। फीफा वर्ल्ड कप शुरू होने से […]