बड़ी खबर

‘मनीष सिसोदिया के लिए इतना…’ स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल पर बोला हमला

नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. सीएम आवास पर 13 मई को उनके साथ कथित रूप से हुई मारपीट में मामले में कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. वहीं सीएम केजरीवाल ने इस पूरे मामले को भारतीय जनता पार्टी की साजिश करार देते हुए दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय का आज घेराव करने का ऐलान किया है. इस ऐलान के बाद स्वाति मालीवाल ने AAP ने सीनियर नेता मनीष सिसोदिया का नाम लेकर सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है.

स्वाति मालीवाल ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘किसी दौर में हम सब निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर निकलते थे, आज 12 साल बाद सड़क पर निकले हैं ऐसे आरोपी को बचाने के लिए, जिसने CCTV फुटेज गायब किए और फोन फॉर्मेट किया? काश इतना ज़ोर मनीष सिसोदिया जी के लिए लगाया होता… वह यहां होते तो शायद मेरे साथ इतना बुरा नहीं होता!’

मालीवाल का दावा है कि सीएम आवास पर 13 मई को हुई घटना का सीसीटीवी फुटेज ‘गायब’ कर दिया गया है और एडिटेड वीडियो जारी किए जा रहे हैं. मालीवाल ने आरोप लगाया, ‘पहले बिभव ने मुझे बेरहमी से पीटा. उन्होंने मुझे थप्पड़ मारा और लात मारी. जब मैंने खुद को छुड़ाया और 112 नंबर पर फोन किया तो वह बाहर गए, सुरक्षाकर्मियों को बुलाया और वीडियो बनाना शुरू कर दिया.’


मालीवाल ने शनिवार देर पात एक्स पर किए एक पोस्ट में दावा किया, ‘वीडियो का वह लंबा हिस्सा एडिट कर दिया गया है और सिर्फ 50 सेकेंड का वीडियो जारी किया गया.’ उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘अब फोन ‘फॉर्मेट’ हो गया और पूरा वीडियो डिलीट हो गया? सीसीटीवी फुटेज भी गायब कर दी गई है. साज़िश की भी हद्द है!’ उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरोध मार्च की अपील के बाद पुलिस ने बीजेपी मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी. पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर बीजेपी मुख्यालय की तरफ जाने वाले डीडीयू मार्ग और साथ ही आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एंट्री-एग्जिट बंद कर दी है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस विरोध प्रदर्शन को लेकर एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें कहा गया है, ‘दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर ज्यादा ट्रैफिक रहेगा. डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक के लिए बंद किया जा सकता है.’ वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस का कहना है कि आम आदमी पार्टी ने पुलिस से कोई परमिशन नहीं मांगी है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि फिर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी किसी तरह का प्रदर्शन करती है तो उन्हें आम आदमी पार्टी के दफ्तर से आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

Share:

Next Post

'ऑपरेशन झाड़ू चलाया जा रहा है' AAP के प्रदर्शन में केजरीवाल बोले- चुनाव के बाद...

Sun May 19 , 2024
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर आम आदमी पार्टी (AAP) का आज विरोध प्रदर्शन हो रहा है. प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने कुछ आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं ली है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं […]