चुनाव 2024 बड़ी खबर राजनीति

जमशेदपुर में कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, बोले-कोविड के बाद सोनिया एक बार भी रायबरेली नहीं गईं, इस सीट को फैमिली प्रापर्टी मानती हैं

जमशेदपुर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) ने लोकसभा चुनाव (lok Sabha elections) के छठे और सातवें चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रचार तेज कर दिया है. पीएम मोदी ने रविवार को झारखंड के जमशेदपुर (jamshedpur) में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी (sonia gandhi and rahul gandhi) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कोविड के बाद सोनिया गांधी एक भी बार रायबरेली (rae bareli) नहीं गईं… वो (कांग्रेस परिवार) लोकसभा सीट को अपनी फैमिली प्रॉपर्टी (family property) मानते हैं.


प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के वायनाड और रायबरेली से चुनाव लड़ने पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया ने कोविड के बाद एक बार भी अपने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा नहीं किया और अब वह कांग्रेस के लिए सीट मांग रही हैं. वे संसद सीट को अपनी पारिवारिक संपत्ति मानती हैं. आज देश को पता है कि संविधान को खतरा इंडिया ब्लॉक से है. वे मुसलमानों से एससी, एसटी, ओबीसी आरक्षण छीनना चाहते हैं. मैं उन्हें चुनौती दे रहा हूं कि वे लिखित में दें कि वे संविधान नहीं बदलेंगे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ.

कांग्रेस के शहजादे वायनाड से भागकर चुनाव लड़ने रायबरेली गए हैं. वे सबको कहते घूम रहे हैं कि ये मेरी मम्मी की सीट है. कोई 8 साल का बच्चा स्कूल में पढ़ने जाता है, तब भी वो ये नहीं कहता है कि ये मेरे पापा का स्कूल है, भले ही उसके पापा वहां पढ़े हों. उनकी माता जी भी वहां गई और कह रही थीं कि मैं अपने बेटा आपको सौंप रही हूं, रायबरेली में उनके 50-50 सालों से परिवार की सेवा करने वाला एक भी कार्यकर्ता नहीं मिला और रायबरेली वाले पूछते हैं, बेटे को रायबरेली देने आई हो.

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस से पूछा कि रायबरेली में जब लोग कोविड के कारण परेशान थे, तो क्या आपको एक बार रायबरेली आने का मौका नहीं मिला. क्या आपने कोविड के समय आकर एक बार भी पूछा है, क्या आपका हाल क्या है और आज कह रही हो कि रायबरेली मेरे बेटे को सुपुर्द कर दो. ये परिवारवादी लोग संसदीय सीटों का वसीयतनामा लिख रहे हैं. ऐसी परिवारवादी पार्टियों से झारखंड को बचाकर रखना है. कांग्रेस जैसे दलों ने कभी आपकी परवाह नहीं की. इन लोगों ने 60 साल तक ‘गरीबी हटाओ’ का झूठा नारा दिया. ये मोदी है, जिसने 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से बाहर निकाला.

‘कांग्रेस और JMM को नहीं पता विकास का क,ख,ग…’

उन्होंने जेएमएम पर हमला करते हुए कहा कि जेएमएम ने झारखंड में जमीन घोटाला किया. इन्होंने गरीब आदिवासियों की जमीनें हड़पीं, सेना की जमीनें हड़पीं. इनके घरों से जो नोटों के पहाड़ बरामद हुए हैं, वे पैसे आपके हैं. मोदी इन बेईमानों के ठिकानों से पैसा बरामद करवा रहा है. मैं इन पैसों को सरकार की तिजोरी में ले जाने के लिए बरामद नहीं कर रहा हूं. मैं रास्ता खोज रहा हूं, ये सारे पैसे जिनके हैं, मैं उन गरीबों को इसे लौटाऊंगा. ये मोदी की गारंटी है.

कांग्रेस और जेएमएम वालों को विकास का क, ख, ग, घ… भी नहीं मालूम है.इनका तरीका है- झूठ बोलो, जोर से बोलो, बार-बार बोलो, इधर भी बोलो-उधर भी बोलो… इनके मुद्दे हैं- गरीब की संपत्ति का एक्स-रे करेंगे, उसे छीनेंगे, SC-ST-OBC का आरक्षण छीनेंगे, मोदी जी को रोज नई-नई गालियां देंगे. इससे आगे ये सोच ही नहीं सकते हैं.

Share:

Next Post

'मनीष सिसोदिया के लिए इतना...' स्वाति मालीवाल ने CM केजरीवाल पर बोला हमला

Sun May 19 , 2024
नई दिल्ली: स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ लगातार हमलावर हैं. सीएम आवास पर 13 मई को उनके साथ कथित रूप से हुई मारपीट में मामले में कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को 5 दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया. वहीं सीएम केजरीवाल ने इस पूरे मामले को […]