देश राजनीति

कुछ बाजारों के बंद करने वाले फैसले से नहीं रुकेगा कोरोना: बिधूड़ी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कोरोना को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिल्ली के कुछ बाजारों को बंद करने संबंधी प्रस्ताव को लेकर कहा है कि इससे दिल्ली में कोरोना महामारी को रोकने में कोई खास मदद नहीं मिलेगी।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार को चाहिए कि वह बाजारों के प्रवेश द्वारों पर उन कर्मचारियों को तैनात करे जो बाजार में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की थर्मल स्कैनर से टेम्परेचर की जांच करे, उन्हें सेनेटाइजर उपलब्ध कराएं। जिनके पास मास्क न हो, उन्हें मास्क दें और सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन कराएं।

बिधूड़ी ने कहा कि यदि केजरीवाल सरकार कुछ बाजारों को बंद करने का निर्णय करती है तो राजधानी के दूसरे बाजारों में भीड़ बढ़ेगी और उनमें कोरोना के विस्तार की आशंका भी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि यह भी नहीं भूलना चाहिए कि इन बाजारों में दिल्ली के हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है। यदि बाजार बंद किये गए तो बड़ी संख्या में व्यापारियों व कारोबारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।

इसके अलावा बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव का स्वागत किया है, जिसमें शादी समारोह में शामिल होने वालों की अधिकतम संख्या 200 से घटाकर 50 करने की बात कही गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अपनी नाकामी को छुपाने के लिए दिल्ली सरकार दोबारा लॉकडाउन की कर रही बात: गुप्ता

Wed Nov 18 , 2020
नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते केस पर दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार की संवेदनहीनता, अज्ञानता और निकम्मेपन के कारण राजधानी में कोरोना के ग्रास में फिर से आ रही है। कई बार कहने के बाद भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अभी तक कोई सर्वदलीय बैठक नहीं […]