बड़ी खबर व्‍यापार

महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत, दाल-तेल के दाम घटे, जानिए मंडी भाव

नई दिल्‍ली/इंदौर । महंगाई के मोर्चे पर थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। दिल्ली तेल-तिलहन बाजार (Delhi Oilseeds Market) में मंगलवार को सरसों एवं मूंगफली (Mustard and Groundnut) तेल-तिलहन और बिनौला तेल कीमतों में गिरावट आई तो इंदौर (Indore) के संयोगितागंज अनाज मंडी (Sanyogitaganj Grain Market) में मंगलवार को मसूर के भाव में 50 रुपये प्रति क्विंटल की कमी हुई। मूंग मोगर 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

महंगा होने के कारण विदेशी खाद्य तेलों का आयात कम रहने के बीच ऊंचे भाव पर मांग में साधारण गिरावट के बीच कच्चे पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तेल तथा सोयाबीन तेल-तिलहन की कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। बाजार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में 1.5 प्रतिशत की गिरावट थी, जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में 0.23 प्रतिशत की तेजी है।


दिल्ली मंडी में तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे
सरसों तिलहन – 7,590-7,640 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,860 – 6,995 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,800 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,645 – 2,835 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 15,250 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,400-2,480 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,440-2,550 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 17,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 16,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 15,450 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 15,200 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 15,600 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 16,750 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 15,600 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 7,050-7,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,750- 6,850 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में मसूर के भाव में कमी

दलहन
चना (कांटा) 4825 से 4850
मसूर 6550 से 6600
तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 5500 से 6100, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 6200 से 6300, तुअर (कर्नाटक) 6500 से 6600,
मूंग 6600 से 6700, मूंग नया 6800 से 7000, मूंग हल्की 6000 से 6500,
उड़द 6900 से 7000, उड़द मीडियम 5500 से 6200, उड़द हल्की 2500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल
तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 8300 से 8400,
तुअर दाल फूल 8500 से 8700,
तुअर दाल (नई) 9000 से 9700,
आयातित तुअर दाल 8100 से 8200,
चना दाल 6000 से 6500,
मसूर दाल 7850 से 8150,
मूंग दाल 8400 से 8600,
मूंग मोगर 8500 से 8800,
उड़द दाल 8300 से 8600,
उड़द मोगर 9100 से 9500 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल
बासमती (921) 10000 से 11000,
तिबार 8000 से 8500,
दुबार 7000 से 7500,
मिनी दुबार 6500 से 7000,
मोगरा 3500 से 6000,
बासमती सैला 6500 से 9000,
कालीमूंछ 7500 से 8000
राजभोग 6800 से 7000,
दूबराज 3500 से 4500,
परमल 2500 से 2650,
हंसा सैला 2450 से 2650,
हंसा सफेद 2350 से 2450,
पोहा 3700 से 4100 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर में मूंगफली तेल, सोयाबीन रिफाइंड के भाव में कमी

तिलहन
सरसों (निमाड़ी) 6500 से 6600,
नया रायड़ा 6300 से 6400 रुपये प्रति क्विंटल।

तेल
मूंगफली तेल इंदौर 1620 से 1640,
सोयाबीन रिफाइंड इंदौर 1565 से 1570,
सोयाबीन साल्वेंट 1545 से 1550,
पाम तेल 1655 से 1660 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली
कपास्या खली इंदौर 2250,
कपास्या खली देवास 2250,
कपास्या खली उज्जैन 2250,
कपास्या खली खंडवा 2225,
कपास्या खली बुरहानपुर 2225 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी।
कपास्या खली अकोला 3300 रुपये प्रति क्विंटल।

Share:

Next Post

रूस ने गलती से अपने ही सैनिकों पर बरपा दिया आग का कहर, यूक्रेन बोला- थैंक्यू

Wed May 11 , 2022
नई दिल्ली: रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच जारी जंग को ढाई महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है. यूक्रेन के कई शहर बर्बाद हो चुके हैं. इस बीच, यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की सेना (Russian Army) ने गलती से अपने ही सैनिकों पर हमला करके उनको मौत के घाट […]