इंदौर। राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी हुई है। इसी बीच खबर है कि वारदात में आरोपी सोनम रघुवंशी (Accused Sonam Raghuvanshi) ने हत्यारों को 20 लाख रुपये (Rs 20 lakh) देने का वादा किया था। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है। सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (Alleged lover Raj Kushwaha) समेत सभी आरोपियों को मेघालय के शिलॉन्ग ले जाया गया है। उन्हें बुधवार को कोर्ट में पेश किया जा सकता है।
मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि सोनम ने हत्या के बाद हत्यारों को 20 लाख रुपये दिए थे। उन्होंने यह भी बताया है कि शुरुआती में सोनम ने अरोपियों को 15 हजार रुपये का नकद भुगतान किया था, जो उसने पति राजा के वॉलेट से निकाला था। यह रुपये उसने अपराध के समय ही निकाले थे। राजा की लाश एक खाई में 2 जून को मिली थी।
इंदौर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘राज कुशवाह का दावा है कि वह सोनम की मदद नहीं करना चाहता था और आखिर में मेघालय जाने का प्लान रद्द कर दिया था। उसने कथित तौर पर तीन अन्य लोगों को भी जाने से मना कर दिया था, लेकिन सोनम की तरफ से टिकट बुक किए जाने के बाद वे मेघालय घूमना चाहते थे।’
उन्होंने आगे बताया, ‘आखिरी मौके पर तीनों ने हत्या करने से इनकार कर दिया था, लेकिन सोनम ने जोर दिया कि वह इस काम के 15 लाख रुपये देगी। पुलिस ने दावों की जांच कर रही है।’ मेघालय पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘यात्रा (गाजीपुर से पटना और बाद में कोलकाता, गुवाहाटी और शिलॉन्ग) के दौरान उसने (सोनम) ने ज्यादा बात नहीं की।’
सोनम ने पहले ही कर ली थी प्लानिंग
जांचकर्ताओं का मानना है कि सोनम और उसके कथित आशिक राज ने पहले ही राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी।
ऐसे हुई राजा रघुवंशी की हत्या
मेघालय पुलिस के एक अधिकारी बताते हैं कि आरोपियों का दावा है कि सोनम ने घटनास्थल पर पहुंचने के साथ ही थकने का नाटक किया था। कथित तौर पर उसने सूनी जगह पर हत्यारों को राजा के पीछे खड़ा किया और कथित तौर पर हत्या करने के लिए कहा। खबर है कि पुलिस सोनम और अन्य आरोपियों को मौका-ए-वारदात पर ले जाकर सीन रिक्रिएट करना चाहती है।
पुलिस ने यह भी बताया है कि आरोपियों ने खुद को टूरिस्ट बताकर कपल के साथ दोस्ती की और हत्या को अंजाम दिया। जांचकर्ताओं का कहना है कि राज कुशवाह मेघालय नहीं गया था, लेकिन वह पूरे समय फोन पर सोनम के साथ संपर्क में था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved