बड़ी खबर

सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी में दिया संगठन को मजबूत करने के लिए एकजुटता, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का मंत्र


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने सीडब्ल्यूसी (In CWC) में पार्टी के नेताओं को संगठन को मजबूत करने (To Strengthen the Organization) और त्वरित पुनरुद्धार के लिए एकजुटता (Solidarity), दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता (Determination and Commitment) का मंत्र दिया (Gave the Mantra)।


कांग्रेस अध्यक्ष शसोनिया गांधी ने कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में उद्घाटन भाषण देते हुए सोमवार को कहा, मैं यह सुनिश्चित करने के लिए आपके पूर्ण सहयोग का अनुरोध करती हूं कि हमारी पार्टी के त्वरित पुनरुद्धार के लिए एकता, एकजुटता, दृढ़ संकल्प और प्रतिबद्धता का एकमात्र संदेश उदयपुर से जोर से और स्पष्ट रूप से सामने आए। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हमारे पार्टी मंचों में निश्चित रूप से आत्म-आलोचना की आवश्यकता है। लेकिन ऐसा इस तरह से नहीं किया जाना चाहिए जिससे आत्मविश्वास और मनोबल का हनन हो और निराशा और पार्टी के बिखराव का माहौल बना रहे। इसके विपरीत, हम अपने स्तर और सामूहिक रूप से हमारे सामने आने वाली चुनौतियों को दूर करने का प्रयास करें।

इसके लिए यह आवश्यक है कि चिंतन शिविर केवल एक अनुष्ठान न बनकर रह जाए बल्कि कुछ ऐसा जो हमें अभी करना चाहिए। मैं दृढ़ संकल्पित हूं कि हमारे सामने आने वाले कई वैचारिक, चुनावी और प्रबंधकीय कार्यों को पूरा करने के लिए इसे एक पुनर्गठित संगठन की शुरूआत करनी चाहिए। इसलिए हम 13, 14 और 15 मई को उदयपुर में चिंतन शिविर के दौरान मिल रहे हैं। शिविर में हमारे लगभग 400 सहयोगी भाग लेंगे। इस दौरान हमारा विचार-विमर्श छह समूहों में होगा। ये राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक न्याय, किसान, युवा और संगठनात्मक मुद्दों को उठाएंगे। प्रतिनिधियों को पहले ही सूचित कर दिया गया है कि वे किस समूह में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि 15 मई की दोपहर को सीडब्ल्यूसी से मंजूरी मिलने के बाद हम उदयपुर नव संकल्प को अपनाएंगे।

उन्होंने कहा कि कोई जादू की छड़ी नहीं है। केवल निस्वार्थ कार्य, अनुशासन और निरंतर सामूहिक उद्देश्य की भावना से ही हम अपनी भावनाओं का प्रदर्शन कर सकते। पार्टी हम में से प्रत्येक के जीवन का केंद्र रही है। इसने हमारी पूर्ण निष्ठा की अपेक्षा की है और हम में से प्रत्येक के लिए अच्छा रहा है। अब, जब हम एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हैं, तो यह जरूरी है कि हम आगे बढ़ें और पार्टी को अपना कर्ज पूरी तरह से चुकाएं।

Share:

Next Post

समुद्र में सिर्फ नमक ही नहीं छिपा है SUGAR का भंडार, जिसमे है 32 अरब कोल्ड ड्रिंक्स की मिठास

Mon May 9 , 2022
नई दिल्ली: समुद्र विशाल है जिसकी गहराइयों में एक अलग ही दुनिया बसती है. यानी बहुत मुमकिन है कि समुद्र में कई ऐसे राज छिपे हुए हैं जिनसे हम अब तक अंजान हैं. दुनिया के हर मुल्क में समुद्र से जुड़े राज को खंगालने के लिए कई रिसर्च चल रही हैं. ऐसी खोज जिनसे हमारे […]