भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

सोनिया जी कमलनाथ पर कार्रवाई करें या कहें कि उन्होंने जो कहा वह सही था: शिवराज 

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा डबरा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा उम्मीदवार को कैबिनेट मंत्री इमरती देवी को लेकर की गई अमर्यादित टिप्पणी के बाद प्रदेश में राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। यह मामला निर्वाचन आयोग पहुंच गया है। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने कमलनाथ को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब तलब किया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मामले को लेकर एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को ट्वीट के माध्यम से कहा है- ‘बहन इमरती देवी पर विवादास्पद टिप्पणी के लिये चुनाव आयोग कमलनाथ जी से जवाब मांग रहा है। देश चुनाव आयोग से जवाब मांग रहा है, लेकिन मैं सोनिया गांधी से जवाब मांग रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने मैडम सोनिया को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। मैं उनसे पुन: आग्रह करता हूं कि वे कमलनाथ जी के विरुद्ध कार्रवाई करें या फिर कहें कि उन्होंने जो कहा था, सही था।’

Share:

Next Post

भाजपा नेता ने कहा- कांग्रेस को धूल चटाने के लिये मेरे प्रस्ताव पर मोहर लगाएं, कमल का बटन दबाएं

Thu Oct 22 , 2020
भोपाल। हां, मैंने कांग्रेस की सरकार गिराई है, क्योंकि उस सरकार ने जनता से, आप सभी से गद्दारी की थी। कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने जनता से गद्दारी की है और मेरी लड़ाई इन गद्दारों के खिलाफ है। मैंने कांग्रेस सरकार को धूल चटाकर एक प्रस्ताव जनता की संसद में रखा है। अब आपको मेरे […]