बड़ी खबर

सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल

चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) में पिछले कई माह की अटकलों के बाद सोमवार को फिल्म अभिनेता सोनू सूद (sonu sood) की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) ने कांग्रेस (Congress) का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Chief Minister Charanjit Singh Channi) तथा कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Congress President Navjot Singh Sidhu) ने मोगा में सोनू सूद के घर पहुंचकर मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी में शामिल किया। इस कार्यक्रम के दौरान सोनू सूद भी घर में मौजूद थे लेकिन वह सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने नहीं आए।


कांग्रेस में शामिल होने से पहले सोनू सूद ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर बादल समेत कई राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। सोनू सूद सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से भी मिले थे। अमरिंदर सरकार के समय सोनू सूद को चुनाव आयोग द्वारा स्टेट आइकन भी घोषित किया गया था। पंजाब में चुनाव की घोषणा होने से एक दिन पहले चुनाव आयोग द्वारा सोनू सूद को इस पद से हटा दिया गया था।

कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि बहुत कम अवसर ऐसे होते हैं जब किसी व्यक्ति को पार्टी के अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री एक साथ जाकर पार्टी में शामिल करते हैं। मालविका सूद जिस पद पर बैठेंगी, उस पद की शोभा बढांएगी।

इस अवसर पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि मालविका सूद के कांग्रेस में आने तथा सोनू सूद द्वारा कांग्रेस को समर्थन करने पर समूचे पंजाब में कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर मालविका सूद ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगी। पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे वह पूरी ईमानदारी से निभाएंगी।

Share:

Next Post

तेजी से बढ़ रहा है Corona Infection, वैज्ञानिकों ने दिए बचने के लिए 10 सुझाव

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली: पिछले दो साल से मानवजाति सिर्फ जूझ रही है. हम में से कईयों ने खुद को इसके साथ तालमेल बैठाने के लिए प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया है या कर लिया है. मास्क, दूरी और सेनिटाइजेशन में उलझी जिंदगी, अब ऑनलाइनल क्लास (Online Class) और हाइब्रिड कल्चर वाले दफ्तर के साथ संयोग बैठाने […]