खेल बड़ी खबर

Women’s Cricket: भारत ने आखिरी ODI में इंग्लैंड को 16 रन से हराया, 3-0 से जीती सीरीज

– झूलन को दी जीत के साथ विदाई

लंदन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले (3rd ODI match) में इंग्लैंड (England) को 16 रनों से हराकर एक दिवसीय श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया है। इसी के साथ भारतीय टीम ने तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (fast bowler Jhulan Goswami) को जीत के साथ विदा किया। गोस्वामी ने इंग्लैंड के साथ एकदिवसीय श्रृंखला के आखिरी मैच को खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा पहले ही कर दी थी। इंग्लैंड की सरजमीं पर 36 साल बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक दिवसीय श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया है।


भारत की ओर से दिए 170 रन के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम (इंग्लैंड) 43.4 ओवर में 153 रन पर ही सिमट गयी। इंग्लिश टीम के लिए एमा लैंब (21) और कप्तान एमी जोंस (28) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया। हालांकि चार्ली डीन ने 47 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीद को जिंदा रखा लेकिन दूसरे छोर लगातार गिर रहे विकेट ने लक्ष्य को काफी मुश्किल कर दिया। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने चार विकेट झटके जबकि दो विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ को और एक विकेट दीप्ति शर्मा को मिला। वहीं संन्यास लेने वाली झूलन गोस्वामी ने 10 ओवर में 30 रन देकर 2 विकेट झटके।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 45.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पारी को कुछ देर संभालकर रखा और 79 गेंद में 50 रन की जुझारू पारी खेली। जबकि शेफाली वर्मा और यास्तिका भाटिया खाता भी नहीं खोल सकीं। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 9 गेंदों में 5 रन बनाए। हालांकि दीप्ति शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और अपना अर्धशतक भी पूरा किया। दीप्ति 106 गेंदों में 68 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनकी इस संघर्षपूर्ण पारी की वजह से भारतीय टीम 169 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इंग्लैंड की तरफ से केट रॉस ने चार विकेट लिए। जबकि सोफिया एस्केलेस्टन और फ्रेया कैम्प को दो-दो विकेट मिले। फ्रेया डेविस और चार्ली डीन के खाते में एक-एक विकेट रहा।

झूलन गोस्वामी का करियर-
झूलन गोस्वामी महिला क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज हैं। 20 साल 261 दिन तक चले क्रिकेटिंग करियर में झूलन ने 284 मैचों में 355 विकेट चटकाए हैं। उनके नाम महिला विश्व कप में भी सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 34 विश्व कप मैचों में 43 विकेट लिए हैं। यही नहीं, झूलन के नाम एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे अधिक ओवर फेंकने (2270.2) का रिकॉर्ड भी है। झूलन ने गेंद के साथ बल्ले से भी पिच पर रंग जमाया है। उन्होंने अपने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय करियर में तीन अर्धशतक की मदद से 1924 रन बनाए हैं।

उल्लेखनीय है कि झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर एक बायोपिक भी बन रही है, जिसका नाम ‘चकदा एक्सप्रेस’ है। क्रिकेट की दुनिया में झूलन ‘चकदा एक्सप्रेस’ के नाम भी मशहूर हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Ind vs Aus: आखिरी वनडे आज, जीत के इरादे से मैदान में उतरेंगी दोनों टीमें

Sun Sep 25 , 2022
हैदराबाद। भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज (Series of three T20 International matches) का तीसरा मुकाबला (third match) आज हैदराबाद में खेला जाएगा। यह मैच रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.00 बजे शुरू होगा। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर […]