विदेश

South Africa: जोहान्सबर्ग में हुआ संदिग्ध गैस रिसाव, 16 लोगों की मौत

जोहान्सबर्ग (Johannesburg)। जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग शहर (Boksburg City of Johannesburg) में संदिग्ध गैस रिसाव (Suspected gas leak) से एक बस्ती में कम से कम 16 लोगों की मौत (At least 16 people died) हो गई। एकुरहुलेनी नगर पालिका में आपदा और आपातकालीन प्रबंधन सेवाओं के प्रवक्ता विलियम नटलडी ने कहा कि रिसाव एंजेलो स्क्वाटर शिविर (Angelo Squatter Camp) के एक यार्ड में गैस सिलेंडर में हुआ। विलियम नटलडी ने कहा, बचाव अभियान जारी है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना संदिग्ध अवैध खनन गतिविधियों से जुड़ी हो सकती है। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि मृतकों में अवैध खननकर्ता हैं।


एकुरहुलेनी ईएमएस के प्रवक्ता विलियम नटलडी ने कहा कि सिलेंडर से गैस लीक होने की सूचना मिली थी। घटनास्थल पर हताहत हुए अन्य लोगों की तलाश की जा रही हैं। एटलडी ने कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गैस का रिसाव कब शुरू हुआ। नटलडी करीब आठ बजे घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक मौतें हो चुकी थीं। मौके का भयानक दृश्य था, जहां शव पाए गए। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। यहां गैस सिलेंडर का उपयोग करके सोने को साफ करते हैं। गैस सिलेंडर लीक होने से वहां सो लोगों की मौत दम घुटने से हुई। लोगों ने मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन धुंआ बहुत ज्यादा था।

Share:

Next Post

फिर MP हुई शर्मसार, दलित युवकों के मुंह में भरा मल, समुदाय विशेष के 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Thu Jul 6 , 2023
शिवपुरी (Shivpuri) । शिवपुरी जिले की नरवर थाना पुलिस ने वरखाड़ी गांव (Varkhadi Village) के रहने वाले दो युवकों (two young men) के साथ समुदाय विशेष के लोगों द्वारा अमानवीय व्यवहार (inhuman treatment) किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज (Case registered) कर लिया है। इनमें दो […]