विदेश

Spain: इस स्कूल में स्कर्ट पहनकर आ रहे पुरुष टीचर्स, बेहद रोचक है इसका कारण

सोशल मीडिया (Socia Media) पर अक्सर अलग-अलग तरह के कैंपेन चलते रहते हैं. ऐसा ही एक कैंपेन स्पेन (Spain) में चल रहा है, जहां स्कूलों के टीचर स्कर्ट (Skirts) पहनकर आने लगे हैं. पूरे देश में इस कैंपेन ने एक आंदोलन का रूप ले लिया है.

स्कर्ट पहनकर क्यों आ रहे हैं टीचर्स

रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2020 में स्पेन (Spain) में एक छात्र के स्कर्ट पहनकर क्लास में आने के बाद उसे स्कूल से निकाल दिया गया था. इसके साथ ही उसे मानसिक रूप से कमजोर बताकर मनोवैज्ञानिक के पास भेजा गया. इसके बाद उस बच्चे के सपोर्ट में पूरे देश में कैंपेन चल रहा है और टीचर्स के अलावा कई अन्य लोग स्कर्ट पहनने लगे हैं. यह आंदोलन जेंडर इक्वालिटी (Gender Equality Movement) को लेकर छेड़ा गया है और अब पूरे स्पेन में ‘द क्लॉथ्स हैव नो जेंडर’ कैंपेन चल रहा है. इस आंदोलन को पूरे देश में समर्थन मिल रहा है.

स्कर्ट पहनकर स्कूल क्यों पहुंचा था छात्र

स्कूल से निकाले जाने के बाद छात्र ने अपनी स्टोरी टिकटॉक (TikTok) के जरिए शेयर की और बताया कि वो इस तरह सिर्फ महिलावाद और विविधता का समर्थन करना चाहता था. स्कर्ट पहनने की वजह से बच्चे को स्कूल से निकाले जाने के बाद मैथ टीचर जोस पिनास (Jose Pinas) ने द क्लॉथ्स हैव नो जेंडर (#LaRopaNoTieneGenero) आंदोलन नवंबर में शुरू किया गया. हालांकि यह अभियान ने पिछले महीने ज्यादा चर्चा में आया, जब विर्जेन डी सेसेडोन प्राइमरी स्कूल के टीचर मैनुअल ओर्टेगा और बोरजा वेलाक्वेज स्कर्ट पहनकर स्कूल पहुंच गए.1 महीने से स्कर्ट पहन स्कूल आ रहे टीचर

37 साल के मैन्युएल ओर्टेगा (Mr Ortega) और 36 साल के बोर्जा वेलाजक्वेज (Mr Velazquez) का कहना है कि वे एक महीने से स्कर्ट पहनकर ही स्कूल आ रहे हैं. वहीं इस कैंपेन को शुरू करने वाले जोस पिनास (Jose Pinas) पिछले साल से ही स्कर्ट पहनकर स्कूल आ रहे हैं. उनका कहना है कि इसका मकसद सस्ती लोकप्रियता हासिल करना नहीं, बल्कि वे इस तरह जेंडर इक्वालिटी के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं.
Share:

Next Post

अभिजीत सावंत ने क्‍यों कहा, 'Indian Idol' को नकली

Thu Jun 3 , 2021
टीवी पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) अमित कुमार कंट्रोवर्सी (Amit Kumar Controversy) के बाद गलत कारणों से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। ‘इंडियन आइडल 12’ ने किशोर कुमार (Kishore Kumar) को समर्पित एक विशेष एपिसोड का आयोजन किया जो महान गायक के 100 गीतों पर […]