ज़रा हटके विदेश

स्‍पेन: कुत्‍ते को बचाने पुलिसवालों ने बर्फ से जमी झील में लगा दी छलांग, वीडियो वायरल

स्पेन। सर्दियों में हमें हाथ-पैर धोने से भी डर लगता है. वहीं अगर कड़ाके की ठंड पड़ती है तो हम कई दिन तक बिना नहाए रह जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Dog Rescue Video Viral) हो रहा एक वीडियो आपके दिल को छू लेगा. दरअसल, एक कुत्ता बर्फ जमी झील में डूब रहा था, उसे बचाने (Dog Rescue Video) के लिए दो पुलिसकर्मियों ने जो किया वह देखकर आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो (Dog Rescue Video Viral) में देखा जा सकता है कि बर्फ से जमी हुई झील(ice frozen lake) में एक डॉगी फंस गया है, अगर कोई थोड़ी देर और नहीं आता तो या तो कुत्ता डूबकर मर जाता या फिर झील में जमी बर्फ में ठिठुरकर मर (dies in the snow) जाता. इसी बीच दो पुलिसकर्मी आते हैं और हिम्मत दिखाकर हाड़ कंपाती ठंड में उस बर्फ जमी झील में कूद जाते हैं. पुलिसकर्मियों ने डॉगी को बचाने के लिए खुद की परवाह भी नहीं की.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बर्फ जमी झील में जाकर दोनों पुलिसकर्मी डॉगी की जान बचाते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मियों की जमकर सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने कुत्ते की जान बचाकर दुनियाभर के लोगों का दिल जीत लिया है. वीडियो स्पेन (Spain) के उत्तरी इलाके का बताया जा रहा है. देखें वीडियो-
आप देख सकते हैं कि कुत्ते की जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी अपने कपड़े उतारकर बर्फ जमी झील में कूद जाते हैं. वह डंडे के सहारे कुत्ते को बचाने की मशक्कत करते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी झील में काफी आगे तक बढ़ जाता है, जबकि दूसरा पुलिसकर्मी पीछे से उसकी मदद करता है. सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, ‘पुलिसकर्मियों ने बहुत ही सराहनीय काम किया.’

Share:

Next Post

यूके में 30 साल के ऊपर वालो को लगाया जाएगा वैक्‍सीन का बूस्‍टर डोज

Mon Dec 13 , 2021
लंदन। कोरोना के नए वैरिएंट (New Corona Variant) से दुनिया में दहशत है. कई देशों में ओमिक्रॉन (Omicron) के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इस बीच कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की बूस्टर डोज की चर्चा तेज है. इस क्रम में ब्रिटेन (Britain) अपने नागरिकों को बूस्टर डोज लगाना शुरू करने जा रहा है. सोमवार से […]