खेल

स्पेन के 18 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने जीता मियामी ओपन का खिताब

मियामी। स्पेन के 18 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी (18 year old tennis player) कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने अपने करियर का सबसे बड़ा एटीपी टूर खिताब (Biggest ATP Tour title of career) मियामी ओपन (Miami Open) जीत लिया है।

अल्कराज ने हार्ड रॉक स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में नॉर्वे के छठी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड को 7-5, 6-4 से हराकर अपना पहला एटीपी मास्टर्स 1000 और अपना तीसरा टूर-लेवल खिताब जीता। यह मुकाबला 1 घंटे और 52 मिनट तक चला।


अल्काराज़ इवेंट के 37 साल के इतिहास में सबसे कम उम्र के मियामी पुरुष चैंपियन हैं, और कुल मिलाकर तीसरे सबसे कम उम्र के एटीपी मास्टर्स 1000 चैंपियन हैं, कार्लोस की उम्र 18 साल 333 दिन है। उनसे पहले नोवाक जोकोविच के नाम सबसे कम उम्र में मियामी ओपन का खिताब जीतने का रिकॉर्ड था। जोकोविच ने 19 साल की उम्र में वर्ष 2007 का खिताब अपने नाम किया था।

खिताब जीतने के बाद अल्कराज ने कहा, “मेरे पास यह बताने के लिए शब्द नहीं हैं कि मैं अभी कैसा महसूस कर रहा हूं। यहां मियामी में अपना पहला मास्टर्स 1000 जीतना बहुत खास है। मेरे पास मेरे परिवार के साथ एक अविश्वसनीय टीम है … मैं इस जीत और मेरी टीम से बहुत खुश हूं।”

बता दें कि इससे पहले केवल दो पुरुषों ने कम उम्र में इस स्तर पर खिताब जीता है, माइकल चांग 18 साल और पांच महीने के थे जब उन्होंने 1990 में टोरंटो टेनिस टूर्नामेंट जीता था और राफेल नडाल 18 साल और 10 महीने के थे जब उन्होंने 2005 में मोंटे कार्लो टूर्नामेंट जीता था। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

जूनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप के लिए मप्र अकादमी की प्रज्ञा सिंह का चयन

Tue Apr 5 , 2022
भोपाल। दुबई में 9 एवं 10 अप्रैल, 2022 को आयोजित जूनियर विश्व फेंसिंग चैम्पियनशिप (Junior World Fencing Championship) के लिए मप्र राज्य फेंसिंग अकादमी (MP State Fencing Academy) की खिलाड़ी प्रज्ञा सिंह (Pragya Singh ) का चयन भारतीय फेंसिंग टीम (selected in Indian fencing team) के ईपी इवेन्ट में हुआ है। प्रज्ञा सिंह 06 अप्रैल […]