खेल

विशेष मेडिकल फ्लाइट से इटली लौट आए क्रिस्टियानो रोनाल्डो

रोम। पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो विशेष मेडिकल फ्लाइट से इटली लौट आए हैं। वह नेशंस लीग में अपने देश पुर्तगाल के लिए खेलने गए थे।जहां वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। अब वह जुवेंटस के चिक्तिसकों की देखरेख में क्वारंटीन में रहेंगे।

पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो का सोमवार को कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया था, लेकिन मंगलवार को दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट के आने तक उनके बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। इटली की मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जैसे ही उनके दूसरे टेस्ट की रिपोर्ट आई जुवेंटस ने उनको लाने की व्यवस्था शुरू कर दी और उनकी वापसी के लिए विशेष फ्लाइट का इंतजाम किया।

जुवेंटस ने एक बयान में कहा, “स्वास्थ अधिकारियों की देखरेख में रोनाल्डो विशेष मेडिकल फ्लाइट से इटली लौट आए हैं।रोनाल्डो में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और उनका स्वास्थ अच्छा है।”

इटली की मीडिया के मुताबिक, संभवत: रोनाल्डो को पुर्तगाल की टीम के दो सदस्यों से यह बीमारी लगी है। पुर्तगाल ने बुधवार रात को लिस्बन में स्वीडन को 3-0 से हराया था। जुवेंटस के डॉक्टर रोनाल्डो की देखरेख करेंगे। जुवेंटस ने साथ ही बुधवार को बताया कि टीम के एक और साथी वेस्टन मैक्कैनी भी कोविड-19 पॉजिटिव आए हैं। क्लब इन दोनों खिलाड़ियों की देख रेख कर रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

एम्पीयर को ई-बाइकागो से करार, 2000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की करेगी आपूर्ति

Fri Oct 16 , 2020
मुम्बई। ग्रीव्स कॉटन की सहायक कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एम्पीयर ने ई-बाइकगो से करार किया है। एम्पीयर ई-मोबिलिटी स्टार्ट-अप से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति करेगी। एम्पीयर इलेक्ट्रिक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पी. संजीव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ई-बाइकगो के साथ हमारी भागीदारी देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की आखिरी […]