बड़ी खबर व्‍यापार

एम्पीयर को ई-बाइकागो से करार, 2000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की करेगी आपूर्ति

मुम्बई। ग्रीव्स कॉटन की सहायक कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी एम्पीयर ने ई-बाइकगो से करार किया है। एम्पीयर ई-मोबिलिटी स्टार्ट-अप से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति करेगी।

एम्पीयर इलेक्ट्रिक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) पी. संजीव ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि ई-बाइकगो के साथ हमारी भागीदारी देश की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों की आखिरी छोर तक डिलिवरी की मांग को पूरा करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि ई-बाइकगो से 2,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर की आपूर्ति का ऑर्डर अभी शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि यह भागीदारी लंबी चलेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही एम्पीयर को बेंगलुरु की स्कूटर किराये पर देने वाली स्टार्ट-अप बाउंस से 3,000 ई-स्कूटर की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

लियाम लिविंगस्टन ने पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ अपने करार को एक साल के लिए बढ़ाया

Fri Oct 16 , 2020
पर्थ। इंग्लिश बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन ने बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी संस्करण से पहले पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ अपने करार को एक साल के लिए और बढ़ा दिया है। अब वह 2021 तक क्लब के साथ बने रहेंगे। ये इस टीम के साथ उनका दूसरा सीजन होगा। पिछले साल उन्होंने इस टीम के लिए […]