टेक्‍नोलॉजी देश

अगर घर के वाई-फाई में नहीं मिल रही है अच्‍छी स्पीड, तो ऐसे करें इस समस्‍या को हल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । यदि आपके घर पर भी ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन (Broadband Internet connection) है और अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो आपको कंपनी से शिकायत करने से पहले अपने राउटर (router) की पोजिशन को चेक करने की जरूरत है। आमतौर पर गलत जगह पर राउटर के रखे जाने के कारण कनेक्टिविटी (connectivity) की समस्या होती है। आपके घर में वाई-फाई इंटरनेट है लेकिन अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो इसका मतलब यह है कि राउटर को आपने सही जगह पर नहीं रखा है। आप राउटर की जगह को बदलकर अच्छी स्पीड हासिल कर सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको वाई-फाई राउटर की बेस्ट पोजिशन के बारे में बताएंगे।


वाई-फाई राउटर को जमीन या फर्श पर रखने से बचें
वाई-फाई राउटर से मिलने वाली स्पीड पर मेटल या कांक्रीट जैसे दीवार की आड़ का असर होता है, इसलिए ये जरूर देख लें की वाई-फाई राउटर की राह में कोई रोड़ा न आ रहा हो। साथ ही इस राउटर को जमीन पर रखने से बचना चाहिए।

ऐसी जगह रखें जहां कोई बाधा ना हो
राउटर को किसी ऐसी जगह पर ना रखें, जहां पहले से ही बहुत सारे सामान रखे हों। वाई-फाई राउटर के पास कोई मेटल का सामान नहीं होना चाहिए, क्योंकि यह सिग्नल को प्रभावित करता है।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रखें
वाई-फाई राउटर को किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पास ना रखें। टीवी, बेबी मॉनिटर ब्लूटूथ हेडसेट, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान से राउटर को दूर रखें। आपको पहले के मुकाबले बेहतर सिग्नल मिलेगा।

वाई-फाई राउटर पर लगे एंटीना को सीधा रखें
आमतौर पर सभी राउटरों पर बाहरी साइड में एंटीना लगे होते हैं जिन्हें एडजस्ट करके सिग्नल सुधारे जा सकते हैं। कई बार ये एंटीना झुके होते हैं जिन्हें सीधा खड़ा करने से सिग्नल सही आते हैं।

Share:

Next Post

फैट कम करने के लिए रोज करें ये उपाय, गारंटीड हो जाएगा कम

Mon Dec 11 , 2023
मुंबई (Mumbai)। जींस पेट पर अटकने लगे और पेट बाहर लटकने (belly hanging out) लगे तो समझ आ जाता है कि वजन और पेट (weight and belly) दोनों ही बढ़ने लगे हैं. पेट बढ़ना एक बार शुरू होता है तो बढ़ता ही चला जाता है और समझ नहीं आता कि इस बाहर निकलते पेट (Belly […]