बड़ी खबर व्‍यापार

SpiceJet के पैसेंजर्स को पहले करना पड़ा 8 घंटे से ज्यादा वेट, फिर कैंसिल हुई फ्लाइट

नई दिल्ली: Go First एयरलाइंस के हाल में अपने 55 यात्रियों को छोड़कर उड़ान भरने की बात खत्म भी नहीं हुई, कि अब SpiceJet के यात्रियों के परेशान होने की खबर है. घटना पुणे की है जहां एयरलाइंस के पैसेंजर्स को पुणे से अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट के लिए पहले तो 8 घंटे से ज्यादा इंतजार करना पड़ा, बाद में कंपनी ने फ्लाइट कैंसिल कर दी.

स्पाइसजेट की पुणे से अहमदाबाद की फ्लाइट को बुधवार रात आठ बजे उड़ान भरनी थी. कंपनी ने तकनीकी कारणों से उड़ान में देरी होने की बात कही. यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही रात गुजारनी पड़ी और ये फ्लाइट की ये देरी सुबह 4:30 बजे तक बनी रही.

10 मिनट में लौटी फ्लाइट
रात 8 बजे उड़ान भरने वाली इस फ्लाइट ने अगले दिन सुबह यानी गुरुवार को तड़के 4:30 बजे उड़ान भरी, यानी शेड्यूल टाइम से पूरे साढ़े आठ घंटे की देरी के बाद. लेकिन यात्रियों की दिक्कत यहीं खत्म नहीं हुई. उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही ये फ्लाइट एयरपोर्ट पर लौट आई और एयरलाइंस को SG-1078 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी.

3 बार बढ़ाया उड़ान का टाइम
टीओआई ने एक यात्री बकुल पांडे के हवाले से खबर दी कि उन्होंने फ्लाइट पकड़ने के लिए अपनी पत्नी के साथ शाम 6 बजे चेकइन किया. पहले कंपनी की ओर से फ्लाइट के टाइम में 4 घंटे देरी होने की बात कही गई. आधी रात के समय कंपनी ने बताया कि फ्लाइट 3:30 बजे उड़ान भरेगी, फिर बाद में इसका टाइम एक बार फिर बढ़ाकर सुबह साढ़े चार बजे कर दिया गया.


फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद उसके लौट आने को लेकर उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि फ्लाइट सही ऊंचाई तक पहुंचने में विफल रही. मुझे दो बार झटके महसूस हुए. 7 से 10 मिनट में ही फ्लाइट पुणे एयरपोर्ट पर वापस लौट आई.’

घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि तकनीकी खराबी के चलते फ्लाइट एयरपोर्ट पर लौट आई और इसकी लैंडिंग नॉर्मल रही. यात्रियों को इस बारे में शाम साढ़े 4 बजे ही सूचना दे दी गई थी, ताकि वो एयरपोर्ट आने के लिए अपना समय तय कर सकें. अधिकतर यात्रियों को अगले दिन दूसरी फ्लाइट से जाने की सुविधा दी गई, जबकि कुछ ने फुल रिफंड का विकल्प चुना.

Jet Airways को मिला 6 महीने का वक्त
इस बीच खबर है कि नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने जेट एयरवेज की नई मालिक Jalan-Kalrock कंसोर्टियम को सौदे की बची हुई रकम चुकाने के लिए 6 महीने का वक्त और दे दिया है. पेमेंट पूरा करने के बाद नई कंपनी के पास जेट एयरवेज का इफेक्टिव कंट्रोल आ जाएगा. हालांकि एसबीआई और कुछ अन्य बैंकों ने कंसोर्टियम को दी जाने वाली किसी भी मोहलत का विरोध किया था.

Share:

Next Post

नोरा फतेही ठगी मामले में बयान दर्ज कराने पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं

Fri Jan 13 , 2023
नई दिल्ली: कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नोरा फतेही की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक्ट्रेस से इस मामले में कई बार पूछताछ की जा चुकी है. दिल्ली पुलिस संग पूछताछ में नोरा ने कई सारी बातों का खुलासा किया. लेकिन एक्ट्रेस को बार-बार इस मामले में […]