इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मिल क्षेत्र में बनेगा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स

  • मेंदोला कई दिनों से थे खेल मैदान की तलाश में…आईटीआई मैदान पर 6 करोड़ का मैदान बनेगा

इंदौर। मिल क्षेत्र में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अब नगर निगम आईटीआई मैदान पर विशाल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाने जा रहा है और वहां खेल गतिविधियों के लिए अलग-अलग हिस्सों में कई कार्य कराए जाएंगे। इस पर 6 करोड़ से ज्यादा की राशि खर्च होगी और आने वाले दिनों में टेंडर भी जारी किए जाएंगे।

मिल क्षेत्र में खेल मैदान नहीं होने से खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस से लेकर खेल गतिविधियों के लिए मशक्कत कर अन्य क्षेत्रों में जाकर प्रैक्टिस करना पड़ती थी। इस मामले में खिलाडिय़ों ने क्षेत्रीय विधायक रमेश मेंदोला से चर्चा कर खेल गतिविधियों के लिए बेहतर स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने की मांग की थी। विधायक रमेश मेंदोला भी क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिए खेल मैदान को लेकर चिंतित थे। उन्होंने प्राधिकरण के सीईओ से भी इस विषय पर चर्चा की थी। इसके साथ ही मेंदोला ने निगम जनकार्य एवं उद्यान समिति प्रभारी राजेंद्र राठौर और निगम के कई आला अधिकारियों के साथ क्षेत्र में स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने के लिए कई जमीनों का निरीक्षण किया था, लेकिन इसके लिए आईटीआई मैदान की जमीन बेहतर लगी। अब निगम द्वारा स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। राठौर के मुताबिक 6 करोड़ की लागत से बनने वाले विशाल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के टेंडर आने वाले दिनों में जारी किए जाएंगे।


निर्माण कार्य से पहले कई खेल विशेषज्ञों से भी ली सलाह
प्रोजेक्ट तैयार करने के पहले विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों और खेल विशेषज्ञों से निगम ने चर्चा की थी। पूरे परिसर में अलग-अलग खेल गतिविधियां संचालित हो सकें इस मान से वहां कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। निगम के बड़े अधिकारी इसकी मॉनीटरिंग करेंगे।

Share:

Next Post

वल्लभ नगर मार्केट की जमीन अब प्रशासन से मांगेगा निगम

Thu Aug 10 , 2023
इंदौर (Indore)। वल्लभ नगर मार्केट को तोडक़र नगर निगम वहां बहुमंजिला इमारत बनाने वाला था, लेकिन जमीन नजूल की निकली। अब आने वाले दिनों में कलेक्टर और सअधिकार समिति के साथ बैठक कर इस मामले पर चर्चा की जाएगी और निगम को जमीन देने का आग्रह किया जाएगा। अगर समिति निगम के प्रस्ताव को मान […]