इंदौर न्यूज़ (Indore News)

14 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित

इंदौर। यात्रियों की मांग एवं उनकी सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली 14 साप्‍ताहिक स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित की जा रही है। विस्‍तारित स्‍पेशल ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1) गाड़ी संख्‍या 09627 अजमेर सोलापुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति बुधवार को चलेगी।
2) गाड़ी संख्‍या 09628 सोलापुर अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक सोलापुर से प्रति गुरुवार को चलेगी।
3) गाड़ी संख्‍या 04715 बीकानेर साई नगर शिरडी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 29 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रति शनिवार को चलेगी।
4) गाड़ी संख्‍या 04716 साई नगर शिरडी बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 को साई नगर शिरडी से प्रति रविवार को चलेगी।
5) गाड़ी संख्‍या 09715 हिसार तिरुपति स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 30 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 25 मई, 2024 तक हिसार से प्रति शनिवार को चलेगी।
6) गाड़ी संख्‍या 09716 तिरुपति हिसार स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 02 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 28 मई, 2024 तक प्रति मंगलवार को चलेगी।



7) गाड़ी संख्‍या 09723 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक जयपुर से प्रति बुधवार को चलेगी।
8) गाड़ी संख्‍या 09724 बान्‍द्रा टर्मिनस जयपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।
9) गाड़ी संख्‍या 09621 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 31 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 30 जून, 2024 तक अजमेर से प्रति रविवार को चलेगी।
10) गाड़ी संख्‍या 09622 बान्‍द्रा टर्मिनस अजमेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 01 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 01 जुलाई, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति सोमवार को चलेगी।
11) गाड़ी संख्‍या 04711 बीकाने बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 27 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक बीकानेर से प्रति बुधवार को चलेगी।
12) गाड़ी संख्‍या 04712 बान्‍द्रा टर्मिनस बीकानेर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो पूर्व में 28 मार्च, 2024 तक नोटिफाइड था अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति गुरुवार को चलेगी।
13) गाड़ी संख्‍या 09324 इंदौर पुणे स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो वर्तमान में 24 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 26 जून, 2024 तक इंदौर से प्रति बुधवार को चलेगी।
14) गाड़ी संख्‍या 09323 पुणे इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस जो वर्तमान में 25 अप्रैल, 2024 तक नोटिफाइड है अब यह ट्रेन 27 जून, 2024 तक पुणे से प्रति गुरुवार को चलेगी।

Share:

Next Post

यूजर्स की टेंशन दूर, WhatsApp चैट्स पर ताला लगाने वाला नया फीचर

Wed Apr 3 , 2024
नई दिल्‍ली (New Delhi)। वॉट्सऐप (WhatsApp) अपने यूजर्स के लिए एक के बाद एक जबर्दस्त फीचर ला रहा है। बीते कुछ दिनों में वॉट्सऐप में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। साथ ही कंपनी यूजर्स के चैटिंग एक्सपीरियंस (Users’ chatting experience) को बेहतर बनाने के लिए कई नए फीचर्स को जल्द लॉन्च करने की […]