उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

पदभार से पहले किया गंगा जल का छिड़काव

  • एनएसयूआई ने किया शुद्धिकरण-विक्रम विश्वविद्यालय में कुलसचिव खरे ने पद संभाला

उज्जैन। विक्रम विश्वविद्यालय के नये कुल सचिव के पदभार ग्रहण करने से पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। विवि के 25वें कुलसचिव के रूप में इंदौर से स्थानांतरित होकर आए प्रज्जवल खरे ने गुरुवार की दोपहर बाद अपनी जॉइनिंग दी तथा पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कुलसचिव कार्यालय को गंगा जल डालकर शुद्ध किया।



लंबे समय से कुलसचिव के स्थानांतरण की बाट देख रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को जानकारी मिली कि प्रज्वल खरे कुलसचिव के ज्वाइन करने आ रहे हैं। इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी करते हुए कुलसचिव कार्यालय में गंगा जल छिड़क कर शुद्ध किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा ने कहा कि विगत तीन वर्षों से विश्वविद्यालय में ऐसे कार्य हुए हैं जिससे शिक्षा जगत कंलकित हुआ है। पूर्व कुलसचिव के खिलाफ लोकायुक्त में एफआईआर दर्ज होने के बाद शासन ने संज्ञान लेकर इंदौर से खरे को यहां का कुलसचिव बनाया है। तीन वर्ष की गंदगी को पवित्र गंगा जल का छिड़काव कर शुद्ध किया है।

Share:

Next Post

इतनी आत्महत्या हो रही है कि पोस्टमार्टम रूम में लोड बढ़ गया

Fri Jul 7 , 2023
रोजाना हो रहे तीन से अधिक पोस्टमार्टम-185 दिन में 440 पीएम अधिकांश बेरोजगारी, घर की स्थिति खराब होने और डिप्रेशन के कारण लोग जान दे रहे हैं जिससे मौतें बढ़ी उज्जैन। पूरे जिले में कोरोना के बाद आत्महत्या के मामले बढ़ गए हैं जिसके कारण अस्पताल के पोस्टमार्टम रूम में लोड बढ़ गया है। लोग […]