उत्तर प्रदेश बड़ी खबर राजनीति

UP चुनाव में सपा का नया नारा- खेला होइबे, खदेड़ा होइबे, बीजेपी ने भी दिया करारा जवाब

लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव 2022 (UP Assembly Elections 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक दलों का चुनावी कैंपेन तेज होता जा रहा है. रोज नए नारे, नए गानों के सहारे सियासी दल जनता के बीच में जा रहे हैं. यूपी में अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने बीजेपी (BJP) के खिलाफ एक नया नारा दिया है- खेला होइबे, खदेड़ा होइबे.

समाजवादी पार्टी का नया नारा
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सिर्फ नारा ही नहीं बल्कि खदेड़ा होइबे पर बाकायदा साढ़े तीन मिनट का कैंपेन सॉन्ग लॉन्च किया है. खदेड़ा होइबे वाले कैंपेन सॉन्ग को सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किया गया है. ‘सपा की जीत हुइए, यूपी में खुशियन का मेला हुइए, खेला होइबे, खेला होइबे, खदेड़ा होइबे.’ इससे पहले आपने पश्चिम बंगाल के चुनाव में टीएमसी के कैंपेन में खेला होबे के नारे और गाने खूब सुने होंगे और अब उसी तर्ज पर यूपी में खदेड़ा होइबे का नारा भी सपा लॉन्च कर चुकी है.

किसने बीजेपी के खिलाफ दिया ये नारा?
जान लें कि पिछले महीने 27 अक्टूबर को जब मऊ की महापंचायत में सपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ था, तब पहली बार अखिलेश यादव ने बीजेपी के खिलाफ खदेड़ा होइबे का नारा दिया था.


बीजेपी ने किया पलटवार
वहीं जब सपा ने खदेड़ा होइबे का कैंपेन सॉन्ग ट्वीट किया तो पलटवार में बीजेपी ने भी 58 सेकंड का एक कैंपेन वीडियो ट्वीट किया. जिसमें बीजेपी ने पंच लाइन दी ‘आएंगे तो योगी ही’ और ट्विटर पर लिखा- झंडा बीजेपी का लहरी, केहू आगे नाही ठहरी. यही यूपी के पुकार, फेर बनी भाजपा सरकार.

सपा और बीजेपी दोनों ही पार्टियों से इन नए-नए वीडियो कैंपेन पर तीखी प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. कुल मिलाकर यूपी में रैलियों, जनसभाओं, रथयात्रा के साथ-साथ चुनावी नारे और गानों का भी दौर चल रहा है और इस लड़ाई में सपा और बीजेपी एक-दूसरे से पीछे बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती हैं.

Share:

Next Post

इस दिग्गज ने जताई बड़ी चिंता, भारत का दक्षिण अफ्रीका टूर रद्द होने पर होगा ये नुकसान

Sat Nov 27 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के बाद भारत को लंबे समय के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. लेकिन इस दौरे पर शुरू होने से पहले ही रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल कोरोना वायरस के नए […]