देश

रूस में जाकर लगवा सकते हैं स्पूतनिक-V, ये टूर कंपनी दे रही 1.3 लाख रुपये में 24 दिनों का पैकेज


मुंबई. वैक्सीन टूरिज्म (Vaccine Tourism) यानी टीका लगवाने की प्रक्रिया के साथ-साथ पर्यटन भी करना। बीते कुछ दिनों में इसकी मांग काफी ज्यादा बढ़ी है। अब खबर है कि राजधानी दिल्ली (Delhi) की एक टूर कंपनी 24 दिनों का पैकेज दे रही है, जिसमें आप रूस की राजधानी मॉस्को जाकर स्पूतनिक-V (Sputnik V) टीका लगवा सकते हैं। साथ ही वैक्सीन के दो डोज के बीच पर्यटन का मजा भी ले सकते हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टूर कंपनी 1.3 लाख रुपये में 24 दिनों का टूर पैकेज पेश कर रही है। इसमें वैक्सिनेशन के बीच बचे हुए 21 दिन आप घूम फिर भी सकते हैं। खास बात है कि रूस दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक हैं, जहां भारतीयों (Indians) के हवाई सफर करने पर पाबंदी नहीं है। यहां पहुंचने के लिए आपको केवल नेगेटिव RT-PCR सर्टिफिकेट रखना होता है। इस दौरान क्वारंटीन होना जरूरी नहीं है।



ट्रैवल एजेंसी के एक अधिकारी ने अखबार से बातचीत में बताया, ‘वैक्सीन का पहला शॉट मॉस्को (Moscow) पहुंचने के अगले दिन लगाया जाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘यहां से 30 लोगों का पहला बैच 15 मई को रवाना हुआ था। इसमें ज्यादातर गुरुग्राम के चिकित्सक थे।’ उन्होंने जानकारी दी कि इन सभी लोगों ने पहला डोज हासिल कर लिया है। वहीं, 29 मई की तारीख भी पूरी तरह बुक है। इस बार दिल्ली (Delhi) के डॉक्टर्स के समूह ने बुकिंग कराई है।

उन्होंने बताया कि अब अगले बैच जून में रवाना होंगे। अधिकारी ने कहा, ‘समूह सेंट पीटर्सबर्ग में तीन गुजारता है और बाकी के दिन मॉस्को में रहता है। इस पैकेज में दिल्ली से एयरफ्लोट फ्लाइट (Airflow flight) के टिकट, नाश्ता, रात का खाना और कुछ दिनों का पर्यटन शामिल है। इसमें वीजा की 10 हजार रुपये का वीजा फीस शामिल नहीं है।’ नवंबर में पहली बार मुंबई की एक ट्रैवल कंपनी ने इस तरह के टूर पैकेज का ऐलान किया था। अमेरिका में फाइजर को मंजूरी मिलने के बाद ट्रैवल कंपनी ने 1.7 लाख रुपये में 4 दिनों के पैकेज की घोषणा की थी।

Share:

Next Post

मौतों का उत्तरप्रदेश, दो माह में ही 14 हजार डेथ सर्टिफिकेट जारी

Wed May 19 , 2021
लखनऊ।  योगी का यूपी मौतों का यूपी बन गया है… पंचायत चुनाव के चलते फैली कोरोना महामारी से प्रदेश में 1 लाख मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सरकारी आंकड़ा 17817 पर ठिठका पड़ा है…मौतों का सबसे सर्वाधिक प्रकोप लखनऊ और मेरठ के साथ मुरादाबाद, बिजनौर, काशीपुर के साथ ही गांव-गांव मेें फैला है। मौतों के […]