विदेश

श्रीलंका ने नहीं मानी भारत की बात, चीन के जासूसी जहाज को दे दी एंट्री की इजाजत

कोलंबो: श्रीलंका की सरकार (Government of Sri Lanka) ने पड़ोसी भारत की चिंताओं के बावजूद एक विवादास्पद चीनी जहाज (chinese ship) को द्वीप पर आने की इजाजत दे दी. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. दरअसल, भारत ने चीनी पोत (Chinese ship) द्वारा श्रीलंकाई बंदरगाह पर पहुंचने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले भारतीय प्रतिष्ठानों (Indian establishments) की जासूसी किए जाने की आशंकाओं को लेकर चिंता जताई है.

चीन के बैलिस्टिक मिसाइल एवं उपग्रह निगरानी पोत ‘युआन वांग 5’ को 11 अगस्त को ही हंबनटोटा बंदरगाह पर पहुंचना था और ईंधन भरने के लिए 17 अगस्त तक वहीं रुकना था. बारह जुलाई को श्रीलंका के विदेश मंत्रालय ने चीनी पोत को हंबनटोटा बंदरगाह पर खड़ा करने की मंजूरी दे दी थी. हालांकि, भारत की आपत्ति के बाद आठ अगस्त को मंत्रालय ने कोलंबो स्थित चीनी दूतावास को पत्र लिखकर जहाज की प्रस्तावित डॉकिंग (रस्सियों के सहारे जहाज को बंदरगाह पर रोकना) को स्थगित करने का अनुरोध किया था.


हालांकि, अब श्रीलंका के बंदरगाह प्रमुख निर्मल पी. सिल्वा ने कहा कि उन्हें 16 से 22 अगस्त तक हंबनटोटा में जहाज को बुलाने के लिए विदेश मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है. सिल्वा ने एएफपी को बताया, ‘आज मुझे राजनयिक मंजूरी मिली. हम बंदरगाह पर रसद सुनिश्चित करने के लिए जहाज द्वारा नियुक्त स्थानीय एजेंट के साथ काम करेंगे.’ हंबनटोटा बंदरगाह को उसकी स्थिति के चलते रणनीतिक लिहाज से बेहद अहम माना जाता है. इस बंदरगाह का निर्माण मुख्यत: चीन से मिले ऋण की मदद से किया गया है.

भारत ने हिंद महासागर में चीन के सैन्य जहाजों के प्रवेश को लेकर हमेशा से ही कड़ा रुख अपनाया है. उसने अतीत में श्रीलंका के समक्ष इस तरह की यात्राओं को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया है. साल 2014 में श्रीलंका द्वारा चीन की एक परमाणु पनडुब्बी को अपने बंदरगाह पर रुकने की अनुमति दिए जाने के बाद नयी दिल्ली और कोलंबो के रिश्तों में दरार पड़ गई थी.

Share:

Next Post

राजघाट बांध के रखरखाव के प्रति यूपी-एमपी की सरकारें अपना रही उदासीन रवैया

Sat Aug 13 , 2022
चंदेरी। राजघाट बांध जो महारानी लक्ष्मीबाई सागर परियोजना (Rajghat Dam which is the Maharani Laxmibai Sagar Project) के नाम से जाना जाता है और जो मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश (Madhya Pradesh and Uttar Pradesh) राज्य सरकारों की संयुक्त परियोजना है जिसका शासी निकाय बेतवा नदी परिषद मुख्यालय झांसी है।   दरअसल, राजघाट बांध चंदेरी […]