• img-fluid

    IND vs SL: आईसीसी टूर्नामेंट में श्रीलंका का भारत के खिलाफ बेहतर रिकॉर्ड, 14 बार भिड़ीं दोनों टीमें

  • November 02, 2023

    मुंबई। विश्व कप (world Cup) 2023 में आज दो बार की चैंपियन भारत (India) का सामना 1996 के विजेता श्रीलंका (Sri Lanka) से है। यह इस विश्व कप का 33वां मुकाबला होगा और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह वही मैदान है जहां भारत ने 12 साल पहले श्रीलंका को विश्व कप के फाइनल में शिकस्त दी थी। 2011 विश्व कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराया था।

    अब जब दोनों टीमें इस मैदान पर आमने-सामने आएंगी तो यादें ताजा हो जाएंगी। भारतीय टीम जहां सातवीं जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने उतरेगी, वहीं श्रीलंकाई टीम 2011 का बदला लेने उतरेगी। साथ ही श्रीलंका को इस विश्व कप में जिंदा रहने के लिए भी जीत जरूरी है। हारने पर टीम की स्थिति खतरे में पड़ जाएगी।

    आईसीसी टूर्नामेंट्स में दोनों टीमों का रिकॉर्ड
    आईसीसी टूर्नामेंट्स (ICC tournaments) में दोनों टीमों के रिकॉर्ड (Record) की बात करें तो दोनों टीमें कुल 14 आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें चैंपियंस ट्रॉफी, वनडे विश्व कप और टी20 विश्व कप शामिल है। आईसीसी टूर्नामेंट में दोनों टीमें सबसे पहले 1979 में भिड़ी थीं। श्रीलंका ने मैनचेस्टर में खेले गए उस मुकाबले में भारत को 47 रन से हराया था। भारत का श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट्स में रिकॉर्ड खराब रहा है। 14 मैचों में से सात मैच श्रीलंका ने जीते हैं, जबकि भारत ने पांच मुकाबले जीते हैं। दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

    दोनों टीमों के बीच आईसीसी टूर्नामेंट के 14 मैचों में से वनडे विश्व कप में नौ मुकाबले खेले गए हैं, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मैच और टी20 विश्व कप में दो मुकाबले खेले गए हैं। वनडे विश्व कप में दोनों के बीच खेले गए नौ मैचों में से चार मैच भारत और चार मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। भारतीय सरजमीं पर दोनों के बीच विश्व कप के तीन मैच खेले गए हैं। इनमें से श्रीलंका ने दो मुकाबले जीते, जबकि भारत को एक में जीत मिली। चैंपियंस ट्रॉफी में तीन मुकाबले में से भारत ने दो जीते हैं, जबकि एक का कोई नतीजा नहीं निकला। टी20 विश्व कप में भारत आज तक श्रीलंका से कोई मुकाबला नहीं जीत पाया है।


    12 साल पहले भारत ने श्रीलंका को हराकर जीती थी ट्रॉफी
    12 साल पहले ही इसी मैदान पर वानखेड़े स्टेडियम पर भारतीय टीम ने श्रीलंका को ही हराकर विश्व कप ट्रॉफी जीती थी। विश्व कप 2011 का फाइनल मैच भारत और श्रीलंका के बीच बराबरी का था, लेकिन इस बार यह टक्कर का नहीं माना जा रहा है। भारतीय टीम शानदार फॉर्म में है तो श्रीलंका की टीम हार से परेशान है। भारतीय टीम को अब तक कोई चुनौती नहीं मिली है और हर विभाग में एक विजेता की तरह प्रदर्शन किया है।

    अभी तक टूर्नामेंट में कठिन हालात में भारत ने वापसी करके जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच रन पर तीन विकेट गंवाना और इंग्लैंड के खिलाफ नौ विकेट पर 229 रन के साधारण स्कोर के बावजूद जीत हासिल की। रोहित शर्मा की टीम को हराने के लिए विपक्षी टीम को सर्वश्रेष्ठ करना होगा।

    शमी ने किया प्रभावित
    हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका दिया गया जिन्होंने दो मैचों में नौ विकेट लेकर प्रभावित किया। उन्हें तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत कर दिया। उनके रहने से शार्दुल ठाकुर को मौका मिलना मुश्किल है। शमी के शानदार प्रदर्शन से सिराज के ऊपर भी बेहतर करने का दबाव रहेगा। विपक्षी टीमों के बल्लेबाज शमी को आसानी से नहीं खेल पा रहे हैं और श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए भी उन्हें खेलना आसान नहीं रहेगा।

    छह मैचों में अय्यर का एक अर्धशतक
    टूर्नामेंट में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। गिल डेंगू के कारण पहले दो मैच नहीं खेल सके थे और वापसी के बाद भी सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं। वहीं, शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ श्रेयस अय्यर की कमजोरी सभी को पता है और उन्होंने इससे निजात पाने के लिए कड़ा अभ्यास भी किया। अय्यर ने छह मैचों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया है। कई मौकों पर वह फिनिशर की भूमिका निभाने में नाकाम रहे। दोनों बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलने की जरूरत है।

    घरेलू मैदान पर खेलेंगे रोहित और सूर्यकुमार
    कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव वानखेड़े स्टेडियम उनका घरेलू मैदान है। दोनों बल्लेबाज अपनी पारियों से घरेलू प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहेंगे। रोहित शानदार फॉर्म में हैं और पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार अपने घरेलू मैदान पर एक और पारी तेजतर्रार पारी खेलने उतरेंगे।

    निसांका और समरविक्रमा अच्छी फॉर्म में
    श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा ने छह मैचों में सर्वाधिक 331 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है। पाथुम निसांका ने भी इस साल एक हजार से अधिक वनडे में रन बनाए हैं। विश्वकप में उन्होंने लगातार चार अर्धशतक जड़े हैं। कप्तान कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज के रूप में श्रीलंका के पास मैच विजेता खिलाड़ी हैं। श्रीलंकाई गेंदबाजों की भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी परीक्षा होगी।

    टीमें

    • भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।
    • श्रीलंका : कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुशमंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालागे, कासुन रजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

    Share:

    व्यापारियों को सशक्त बनाना: सीपीटी मार्केट्स का फॉरेक्स के प्रति नवोन्वेषी दृष्टिकोण

    Thu Nov 2 , 2023
    नई दिल्ली। सीपीटी मार्केट्स, जिसका मुख्यालय दुनिया भर में है, अपने नवोन्मेषी दृष्टिकोण और उच्च नियामक मानकों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के कारण तेजी से ऑनलाइन ट्रेडिंग उद्योग में एक प्रमुख व्यक्ति बन रहा है। यूके फाइनेंशियल कंडक्ट अथॉरिटी (एफसीए), बेलीज इंटरनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कमीशन (आईएफएससी), और साउथ अफ्रीकन फाइनेंशियल सेक्टर कंडक्ट अथॉरिटी (एफएससीए) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved