ढाका। तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (ODI series) के लिए श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lankan Cricket Team) रविवार सुबह ढाका पहुंच गई। तीन मैचों की श्रृंखला जो एकदिवसीय सुपर लीग (Super league) का हिस्सा है, 23, 25 और 28 मई को मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बायो-बबल के भीतर खेली जाएगी। सभी मैच दिन-रात के होंगे।
बुधवार से अभ्यास करने की अनुमति देने से पहले श्रीलंकाई टीम को एक अनिवार्य संगरोध से गुजरना होगा। मेजबान बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ श्रीलंकाई टीम की अगुवाई कुसल परेरा करेंगे। परेरा, जिन्होंने अब तक 101 एकदिवसीय मैच खेले हैं, दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) की जगह कप्तान बनाये गए हैं,जबकि कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) उनके डिप्टी के रूप में कार्य करेंगे।
श्रीलंकाई टीम में करुणारत्ने, लाहिरू थिरिमाने, विकेटकीपर दिनेश चांदीमल और पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को शामिल नहीं किया गया है।
श्रीलंका की टीम इस प्रकार है: कुसल परेरा (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान), दनुष्का गुनथिलका, धनंजय डी सिल्वा, पथुम निसंका, दासुन शनाका, अशेन बंडारा, वनिन्दु हसरंगा, इसुरु उदाना, अकिला धनंजय, निरोशन डिकवेला, दुष्मंथा चमीरा, रमेश मेंडिस, असिथा फर्नांडो, लक्षण संदाकन, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो और शिरन फर्नांडो।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved