बड़ी खबर

श्रीनगरः सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी


श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके रनबीरगढ़ में शनिवार सुबह भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इलाके में अभी कितने आतंकी और छुपे हैं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है और इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि रनबीरगढ़ में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी आतंकी घटना की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर सेना ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ की एक टीम तैयार की और पूरे इलाके को घेरना शुरू कर दिया। बता दें कि तलाशी अभियान के दौरान जब सभी घरों की तलाशी ली जा रही थी तभी एक घर से आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। भारतीय सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा, लेकिन आतंकी फायरिंग करते रहे।
आतंकियों के लगातार फायरिंग करने के जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों को भी गोली चलानी पड़ी। अभी तक की खबर के मुताबिक दो आतंकी मारे जा चुके हैं, जबकि कुछ और आतंकी इलाके में छुपे हो सकते हैं। फायरिंग की आवाज फिर हाल रुकी हुई है। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान और वह किस संगठन से संबद्ध था, इसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान अब भी जारी है और इस संबंध में और ब्योरे की प्रतीक्षा की जा रही है।

Share:

Next Post

आर्मी टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स – 132 के लिए आवेदन 28 जुलाई से

Sat Jul 25 , 2020
भारतीय सेना के टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (टीजीसी – 132) के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई 2020 से आरंभ होंगे। आर्मी टीजीसी 132 अप्लीकेशन 2020 की प्रक्रिया शुरु करने को लेकर भारतीय सेना द्वारा अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर कल 23 जुलाई 2020 को जारी किया गया। जो उम्मीदवार भारतीय सेना द्वारा आयोजित किये जनवरी 2021 से […]