देश

श्रीनगर: सैन्य बंकर में आग लगने से सेना के अधिकारी की मौत, 3 जवान घायल

श्रीनगर: श्रीनगर के सियाचिन ग्लेशियर (Siachen Glacier in Srinagar) में एक सैन्य बंकर में आग लगने का मामला सामने आया है. इस घटना में एक सेना अधिकारी की मौत (death of army officer) की खबर है और 3 सैनिक घायल हो गए हैं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट (short circuit) के कारण लगी है.


एएनआई के अनुसार, सियाचिन ग्लेशियर के बंकर में आज आग लगने की घटना में एक अधिकारी की जान चली गई. सेना की ओर से बताया गया है कि घटना सुबह साढ़े तीन बजे के आसपास है. बताया जा रहा है कि आग को गोला-बारूद तक पहुंचने से पहले ही बुझा दिया गया. आग से जलकर कुछ तंबू क्षतिग्रस्त हो गए. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है. जिसकी चपेट में आकर एक चिकित्सा अधिकारी ने दम तोड़ा है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होते ही घायलों को बंकर से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया.

Share:

Next Post

लोको पायलट की सतर्कता से टल गया एक और यात्री ट्रेन हादसा ओडिशा के बालासोर में

Wed Jul 19 , 2023
भुवनेश्वर । लोको पायलट की सतर्कता से (Loco Pilot’s Vigilance) ओडिशा के बालासोर में (In Odisha’s Balasore) एक और यात्री ट्रेन हादसा (Another Passenger Train Accident) टल गया (Averted) । अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार को भद्रक से बालासोर जा रही एक मेमू ट्रेन गलती से नीलगिरी रेलवे स्टेशन […]