बड़ी खबर

श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.5 दर्ज किया गया


श्रीनगर । श्रीनगर में (In Srinagar) मंगलवार को न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) माइनस 1.5 (Minus 1.5) दर्ज किया गया (Recorded) । कश्मीर में मंगलवार को कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिली। न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, हालांकि यह अब भी शून्य से नीचे है।


मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, श्रीनगर में आज न्यूनतम तापमान शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में शून्य से 3.5 डिग्री नीचे और पहलगाम में शून्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। लद्दाख क्षेत्र में, लेह शहर में रात का सबसे कम तापमान माइनस 7, कारगिल में माइनस 3.8 और द्रास में माइनस 5.1 रहा। जम्मू में न्यूनतम तापमान 9.8, कटरा में 8.2, बटोट में 4.3, भद्रवाह में 2.6 और बनिहाल में 2 डिग्री रहा।

कड़ाके की ठंड की 40 दिनों की लंबी अवधि जिसे स्थानीय रूप से ‘चिल्लई कलां’ के नाम से जाना जाता है, हर साल 21 दिसंबर को शुरू होती है और 30 जनवरी को समाप्त होती है।

Share:

Next Post

MP कांग्रेस ने 14 दिसंबर को बुलाई विधायकों की बैठक, नेता प्रतिपक्ष के नाम पर लगेगी मुहर!

Tue Dec 12 , 2023
भोपाल: मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) ने 14 दिसंबर की सुबह 11 बजे भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय (State Office in Bhopal) में विधायकों की बैठक (MLAs meeting) बुलाई है. इसमें नेता प्रतिपक्ष (opposition leader) के नाम पर मुहर लग सकती है. सभी विधायकों को बैठक में शामिल रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसमें प्रदेश […]