भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने जिला प्रभारी और इंटरनेट मीडिया टीम को दिए निर्देश

  • चुनाव में इंटरनेट मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, बूथ स्तर तक बनाएं टीम

भोपाल। आज के मतदाता और पहले के मतदाता में जमीन-आसमान का अंतर है। आज इंटरनेट मीडिया से युवा को हर जानकारी मिल जाती है। ऐसे में हमें भी अपने तौर-तरीके बदलने होंगे। आगामी विधानसभा और लोकसभा के चुनाव में इंटरनेट मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी, इसलिए मतदान केंद्र स्तर तक टीम बनाएं। भाजपा द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम का तथ्यों के साथ उत्तर दें। यह बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में डिजिटल सदस्यता की जानकारी देने के लिए बुलाई जिला प्रभारी और इंटरनेट प्रभारियों की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि सदस्यता और घर चलो, घर-घर चलो अभियान को गांव-गांव तक ले जाएं। इसके माध्यम से कांग्रेस की बात को आमजन तक पहुंचाएं और भाजपा सरकार की असफलताएं भी बताएं।


अभी तक जितने सदस्य बनाए जा चुके हैं, उनकी रसीद और शुल्क प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जमा कराएं। पार्टी ने डिजिटल सदस्यता कार्यक्रम प्रारंभ किया है। यह सदस्यता अभियान के साथ-साथ चलेगा। इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर एक कार्यकर्ता को नियुक्त करें और सदस्यता का जो लक्ष्य तय किया है, उसे प्राप्त करने में कोई कसर न छोड़ें। उन्होंने इंटरनेट मीडिया टीम के जिला प्रभारियों से कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए जिले से लेकर मतदान केंद्र स्तर पर टीम बनाएं। सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर करें। साथ ही सत्तारूढ़ दल द्वारा फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए तथ्यों के साथ उत्तर दें। बैठक में जिला प्रभारियों को सेक्टर और मंडलम की कार्यकारिणी बनाने में सहयोग करने के निर्देश भी दिए गए। इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, चंद्रप्रभाष शेखर, सज्जन सिंह वर्मा, रवि जोशी सहित अन्य मौजूद थे।

Share:

Next Post

ई-वे बिल में इनवायस सीमा दोगुना करने की तैयारी

Mon Feb 21 , 2022
एक अप्रैल से बदलाव की तैयारी, वाणिज्यिक कर विभाग जुटा रायशुमारी में भोपाल। जीएसटी कर प्रणाली के अंतर्गत माल परिवहन पर लागू होने वाले ई-वे बिल के नियमों में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अभी 41 श्रेणियों की वस्तुओं के प्रदेश में एक जिले से दूसरे जिले के परिवहन पर ई-वे बिल अनिवार्य है। […]