बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

चिकनपॉक्स के 31 मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार ने जारी की एडवाइजरी

भोपाल। प्रदेश स्वास्थ्य विभाग (state health department) ने 7 जिलों में 31 मामले सामने आने के बाद चिकनपॉक्स की एडवाइजरी जारी की है। यह एक संक्रामक बीमारी है। स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े (Health Commissioner Dr. Sudam Khade) ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकनपॉक्स की रोकथाम एवं उपचार (Chickenpox prevention and treatment) के लिए जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह संक्रामक बीमारी है। जिससे बच्चों के साथ ही व्यस्क और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा है। विभाग ने अधिकारियों को चिकनपॉक्स के मरीजों के घर के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा है। प्रदेश में छतरपुर में 3, छिंदवाड़ा में 13, दतिया में 6, नीमच में 3, भोपाल में 3, धार में 3 और खंडवा जिले में 1 मरीज चिकनपॅक्स का मिला है। ये सभी मरीज पिछले एक महीने में सामने आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों (health department officials) के अनुसार चिकनपॉक्स तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। जो varicella zoster virus नाम के वायरस के संक्रमण से फैलती है। इस बीमारी में शरीर में खुजली, दाने व छाले के लक्षण पैदा होते हैं। इसका संक्रमण चिकनपॉक्स के दानों से निकलने वाले पानी लगने से भी होता है।

Share:

Next Post

परिवार के कुछ लोग जब खाई में पड़े हों तो मैं चैन से कैसे सो सकता हूँ: मुख्यमंत्री

Mon Jun 6 , 2022
भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्यप्रदेश एक परिवार है। परिवार के कुछ लोग जब खाई में पड़े हों तो मैं मुख्यमंत्री के नाते चैन से नहीं सो सकता। पिछले 17 घंटे त्रासदी, पीड़ा और कष्ट के थे। एक साथ 25 पार्थिव शरीर मेरे सामने थे। […]