इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर से लौट रहे थाना प्रभारी को चलती कार में आया अटैक, ट्रक ने मारी टक्कर, मौत


इलाज के दौरान पता चला था कि हार्ट में ब्लाकेज थे, आज होने वाला था आपरेशन
इंदौर। पत्नी के साथ राऊ से उज्जैन जा रहे उज्जैन जिले के थाना प्रभारी को चलती कार में अटैक आ गया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। थाना प्रभारी को बांबे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां देर रात उनकी मौत हो गई। आज सुबह ही उनका एक आपरेशन होने वाला था।
उज्जैन के एएसपी अमरेंद्रसिंह ने बताया कि अरबिंदों अस्पताल के पास हादसा हुआ। उज्जैन जिले के आगर रोड स्थित रागवी थाना के प्रभारी रामचंद्र कोहली पत्नी के साथ राऊ राखी पर गए थे। उज्जैन कार से लौटते समय उन्हें एकाएक अटैक आया, जिसके चलते उन्होंने कार से नियंत्रण खो दिया और पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना के बाद उनकी पत्नी ने इंदौर में रहकर पढ़ाई करने वाले उनके बेटे को बुलाया तो वे उन्हें उपचार के लिए बांबे अस्पताल लेकर पहुंचे। हालाकि थाना प्रभारी को ज्यादा चोंटे नहीं आई थी। लेकिन डॉक्टर ने जब इसीजी किया तो पता चला कि उन्हें दो ब्लाकेज है। आज उनकी बायपास होने वालाा था, इससे पहले ही उनकी मौत हो गई। कोहली उज्जैन के महीदपुर रोड थाने, महिदपुर में भी पदस्थ रहे है। घटना में उनकी पत्नी को भी चोटे आई है। यह बात सामने आ रही है कि वे राऊ में पत्नी को लेकर राखी का त्यौहार मनाने के लिए आए थे। इसके बाद इंदौर में रहने वाले बेटे से भी मिले और वापस उज्जैन के लिए रवाना हुए थे, लेकिन इंदौर की सीमा में आते ही चलती कार में उन्हें अटैक आ गया और फिर उनके साथ यह हादसा हो गया।

Share:

Next Post

पायलट कैंप में भाजपा के हस्तक्षेप से दु:खी विधायक लौटना चाहते हैं सरकार में

Fri Aug 7 , 2020
नई दिल्ली। सचिन पायलट कैंप से कांग्रेस में लौटे विधायकों ने बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि और भी कई सचिन समर्थक सरकार में लौटना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बंधक बनाकर रखा गया है। यह बात निवाई से कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा ने कही। बैरवा उन 4 विधायकों में शामिल हैं, जो पिछले दिनों कांग्रेस […]