खेल

स्टीव स्मिथ ने तेंदुलकर, द्रविड़, संगकारा जैसे दिग्गजों को छोड़ा पीछे, बनाया नया टेस्ट रिकॉर्ड

नई दिल्ली। मौजूदा दौरे में टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का कद कितना बड़ा है यह बात बताने की शायद ही जरूरत है। स्मिथ ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने देश के लिए पूरी दुनिया में रन बनाए हैं और इस वक्त वो एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का हिस्सा हैं और इंग्लैंड में खेल रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में यानी लॉर्ड्स में उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी में शतक लगाया था और 110 रन बनाए थे। ये उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 32वां शतक था।

स्मिथ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और इन टेस्ट मैचों की 175 पारियों में उन्होंने 9113 रन बनाए हैं। वहीं इन 175 पारियों के बाद वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाज बने और उन्होंने सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, राहुल द्रविड़, कुमार संगकारा और जैक्स कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

टेस्ट क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज बल्लेबाज हुए हैं जिन्होंने 175 या फिर उससे ज्यादा पारियां खेली हैं जिनमें तेंदुलकर, लारा, संगकारा, द्रविड़, कैलिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शुमार हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में इतनी पारियों के बाद सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने के माममे में स्टीव स्मिथ सबसे आगे निकल गए हैं। स्मिथ ने अपने 99 टेस्ट मैचों की 175 पारियों में 59.56 की औसत से रन बनाए हैं जबकि उनके बाद दूसरे नंबर पर कुमार संगकारा हैं जिन्होंने टेस्ट में इतनी पारियों के बाद 57.41 की औसत से रन बनाए थे।


टेस्ट क्रिकेट में अगर 175 टेस्ट पारियों के बाद सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट की बात करें तो इसमें तीसरे नंबर पर जैक्स कैलिस हैं जिन्होंने 55.37 की औसत से रन बनाए थे तो वहीं 53.79 की औसत से रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर चौथे नंबर पर शामिल हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने इतनी पारियों में 52.89 की औसत से रन बनाए थे। इस मामले में छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने टेस्ट की 175 पारियों में 52.31 की औसत से रन बनाए थे।

स्मिथ के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 99 टेस्ट मैचों में 59.56 की औसत के साथ 9113 रन बनाए हैं। इन टेस्ट मैचों में उन्होंने 32 शतक लगाए हैं जबकि 37 अर्धशतक उनके नाम पर दर्ज हैं। टेस्ट में स्मिथ का अब तक का बेस्ट स्कोर 239 रन रहा है।

Share:

Next Post

कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर राख हो गए आईआईटी खड़गपुर में लगी भीषण आग में

Sun Jul 2 , 2023
कोलकाता । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर (IIT Khadagpur) के लाल बहादुर शास्त्री कॉमन रूम में (In Lal Bahadur Shastri Common Room) रविवार को लगी भीषण आग में (In the Fierce Fire) कई महत्वपूर्ण दस्तावेज (Many Important Documents) जल कर राख हो गए (Were Burnt to Ashes) । संस्थान के सूत्रों ने कहा कि कॉमन रूम […]