देश राजनीति

बीजेपी के पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, कहा- चुनाव में हर वोटर को देंगे 6000 रुपए

बेंगलुरु: कर्नाटक (Karnataka) में बीजेपी के एक पूर्व मंत्री ने एक ऐसा बयान दे दिया है जिससे विवाद खड़ा हो गया है. राज्य के पूर्व जल संसाधन मंत्री (Former Water Resources Minister) रमेश जारकीहोली ने घोषणा की है कि मई में होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) में बीजेपी प्रति वोट 6,000 रुपए देगी. सेक्स स्कैंडल (sex scandal) में कथित भूमिका के लिए 2021 में इस्तीफा देने के लिए मजबूर किए गए पूर्व मंत्री से भाजपा ने तुरंत खुद को दूर कर लिया था.

उन्होंने ये घोषणा एक रैली में की. रैली का आयोजन उनके समर्थकों ने बेलगावी के सुलेबावी गांव में किया था. पूर्व मंत्री ने ये बयान कांग्रेस विधायक लक्ष्मी हेब्बलकर पर उनके हमले के दौरान दिया था. कांग्रेस के लक्ष्मी हेब्बलकर बेलगावी जिले से बेलागवी ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, रमेश जारकीहोली बेलगावी में गोकक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.


रमेश जारकीहोली ने कहा, मैं देख रहा हूं कि वह निर्वाचन क्षेत्र में अपने मतदाताओं को उपहार बांट रही है. अब तक, उन्होंने लगभग 1,000 रुपये मूल्य के कुकर और मिक्सर जैसे रसोई के उपकरण दिए होंगे. वह उपहारों का एक और सेट दे सकती हैं. इन सभी को मिलाकर लगभग ₹3,000 खर्च हो सकते हैं. मैं आपसे आग्रह करता हूं कि अगर हम आपको 6,000 रुपये नहीं देते हैं तो हमारे उम्मीदवार को वोट न दें.” हालांकि सिंचाई मंत्री गोविंद करजोल ने तुरंत इस बयान का खंडन किया है.

उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी में इस तरह की चीजों के लिए कोई जगह नहीं है. हमारी पार्टी एक विचारधारा पर बनी है, जिसके कारण यह देश की सत्ता में आई है और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दूसरी बार स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आई है.” मंत्री ने कहा, “2023 के चुनावों में भी हम स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में आएंगे.”

उन्होंने कहा, “अगर कोई व्यक्ति बयान देता है तो यह पार्टी का बयान नहीं है. यह उनका निजी मामला है.” कांग्रेस ने मांग की कि चुनाव आयोग पूर्व मंत्री की टिप्पणियों पर ध्यान दे. कांग्रेस विधायक प्रियांक खड़गे ने कहा, “यह भाजपा में भ्रष्टाचार के स्तर को दिखाता है. चुनाव आयोग या आईटी या ईडी इस पर ध्यान क्यों नहीं दे रहे हैं?”

Share:

Next Post

कमलनाथ के खास बाकलीवाल रवाना, बागड़ी शहर अध्यक्ष

Sun Jan 22 , 2023
इंदौर। इंदौर (Indore) शहर कांग्रेस अध्यक्ष (congress president) पद पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Congress President Kamal Nath) ने आखिरकार अपने खास समर्थक विनय बाकलीवाल (Vinay Bakliwal) की जगह अरविंद बागड़ी की नियुक्ति कर दी। लंबे समय से उन्हें हटाने की कवायद चल रही थी। बागड़ी के साथ–साथ गोलू आग्निहोत्री का नाम भी प्रबल दावेदारों […]