व्‍यापार

बढ़त के साथ खुलने के बाद Stock market में गिरावट

मुम्बई। नए वित्त वर्ष (New fiscal year) के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock market) की शुरुआत बढ़त के साथ हुई, लेकिन बैंकिंग शेयरों (Banking share) में गिरावट के चलते बाजार ने बढ़त गंवा दी है। दिन के टॉप से BSE सेंसेक्स 386.87 अंक नीचे 49,555.97 पर और निफ्टी 104 अंक नीचे 14,711 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स कारोबारी दिन में 49,942.84 को भी छुआ।

बता दें कल इंडेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ 49,509 पर बंद हुआ था। आज नए वित्त वर्ष के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.57 अंकों (0.72 फीसदी) की बढ़त के साथ 49867.72 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 102.60 अंक यानी 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 14793.30 के स्तर पर खुला। इसके बाद बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।

निवेशक सबसे ज्यादा मेटल शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं। NSE पर इंडेक्स 2.3% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं बैंकिंग सेक्टर में गिरावट के चलते इंडेक्स 40 अंक नीचे 33,263.45 पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में 30 में से 21 शेयरों में बढ़त है। बजाज ऑटो के शेयर में 2% की बढ़त है। BSE पर 2,585 शेयरों में कारोबार हो रहा है। 1,789 शेयर बढ़त और 672 शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 205.26 लाख करोड़ रुपए हो गया है, जो कल 204.30 लाख करोड़ रुपए था। ​​​​

Share:

Next Post

इंदौर में 4 माइक्रो कंटेन्मेंट झोन घोषित

Thu Apr 1 , 2021
  सुखलिया, राजेन्द्र नगर, खजराना और सुदामा नगर इंदौर। शासन के निर्देश हैं कि जहां ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं वहां माइक्रो कंटेनमेंट झोन (Micro Containment Zone) बनाए जाएं। लिहाजा कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने 4 माइक्रो कंटेनमेंट झोन बनाने के निर्देश दिए, जो सुखलिया (Sukhaliya), राजेन्द्र नगर (Rajendra Nagar), खजराना (Khajrana) […]