बड़ी खबर व्‍यापार

शेयर बाजार गिरावट के साथ हुआ बंद, सेंसेक्स 600 अंक लुढ़का

मुम्बई। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार के दोनों बेंचमार्क एक फसदी से ज्‍यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ।

कारोबार के अंत में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 599.64 अंक या 1.48 फीसदी गिरकर 39,922.46 के स्‍तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 159.80 अंक या 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 11,729.60 पर बंद हुआ।

कारोबार के दौरान आज करीब 979 शेयर बढ़त के साथ, 1606 शेयर गिरावट के साथ और 153 शेयर अपरिवर्तित बंद हुआ। वहीं, निफ्टी पर इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा और अदानी पोर्ट्स टॉप गेनर रहे, जबकि भारती एयरटेल, यूपीएल, एमएंडएम, आयशर मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प टॉप लूजर रहे। साथ ही सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर समाप्त हुए। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक 0.7-0.9 फीसदी तक लुढ़के।

रुपया 16 पैसे लुढ़क कर 83.87 रुपये प्रति डॉलर पर हुआ बंद

भारतीय रुपया हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन दिन बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे लुढ़ककर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

घरेलू मुद्रा बाजार के जानकारों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार में हुई जबरदस्त बिकवाली के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 16 पैसे लुढ़का। ज्ञात हो कि एक दिन पहले रुपया 13 पैसे मजबूत होकर 73.71 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।

शुरुआती कारोबार में भारतीय मुद्रा एक पैसे की तेजी के साथ 73.70 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के शुरुआत में रुपया 73.64 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचा।

चौतरफा बिकवाली के दबाव में भारतीय मुद्रा 73.93 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर पर आ गया। अंत में यह गत दिवस की तुलना में 16 पैसे लुढ़ककर 73.87 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

राजनीतिक अस्मिता बचाए रखने की लड़ाई लड़ रहा है विपक्ष : अनुराग ठाकुर

Wed Oct 28 , 2020
बेगूसराय। चार दिवसीय दौरे पर बेगूसराय आए केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं से संवाद कर उन्हें मजबूती से चुनावी समर में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में कमरकस मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं विकास पुरुष नीतीश कुमार की अगुवाई में इतनी […]