व्‍यापार

शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में टूटा Sensex, निफ्टी 13,800 से नीचे

नई दिल्ली। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी (HDFC), टीसीएस (TCS), इंफोसिस (Infosys) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 520 अंकों से अधिक की गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 523.14 अंक या 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 46,886.79 पर कारोबार कर रहा था।

व्यापक एनएसई निफ्टी 167.80 अंक या 1.2 प्रतिशत गिरकर 13,799.70 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक 2.5 प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी बैंक में हुई। इसके अलावा एचडीएफसी, एचसीएल टेक, टेक मङ्क्षहद्रा, सन फार्मा, पावरग्रिड, कोटक बैंक, एसबीआई और नेस्ले इंडिया गिरने वाले प्रमुख शेयरों में थे। दूसरी ओर ओएनजीसी, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचयूएल हरे निशान में थे।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 937.66 अंक या 1.94 प्रतिशत गिरकर 47,409.93 पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई निफ्टी 271.40 अंक या 1.91 प्रतिशत गिरकर 13,967.50 पर बंद हुआ। कारोबारियों के मुताबिक विदेशी निवेशकों की बिकवाली से बाजार की धारणा पर असर पड़ा।

इसी तरह एनएसई निफ्टी (Nifty) 62.50 अंक या 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 14,176.40 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स में गिरने वाले प्रमुख शेयरों में इंडसइंड बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ रेड्डीज, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व शामिल थे। पिछले तीन सत्रों में बीएसई सेंसेक्स में 1,444.53 अंक या 2.90 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी में 405.80 अंक या 2.77 प्रतिशत की गिरावट आई है।

विश्लेषकों ने कहा कि निवेशक आम बजट और एफएंडओ खत्म होने से पहले मुनाफा वसूली कर रहे हैं। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी निवेशकों ने सोमवार को भारतीय पूंजी बाजार में सकल आधार पर 765.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। बाजार मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बंद थे।

Share:

Next Post

लगातार पांचवें दिन भी आई सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, जानिए आज का दाम

Thu Jan 28 , 2021
नई दिल्ली। भारतीय बाजारों में आज भी सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की। एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.33 फीसदी गिरकर 48,702 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। लगातार पांचवें दिन इसमें गिरावट आई है। चांदी की बात करें, तो आज चांदी की दर एक फीसदी गिरकर 65,866 रुपये प्रति किलोग्राम […]