उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

उज्जैन में कोरोनारोधी टीका लगाने गई टीम पर पथराव

उज्जैन। जिले के उन्हेल टप्पे के ग्राम मालीखेड़ी में कोरोनारोधी टीका (Anti-Coronation Vaccine in Village Malikheri) लगाने गई टीम पर कतिपय लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में ग्राम पंचायत की सहायक सचिव (Assistant Secretary of Gram Panchayat) की पत्नि घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दो लोगों को गिरफ्तार कर भादंवि की धारा 353 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

नायब तहसीलदार अनु जैन ने बताया कि वे सोमवार को ग्राम मालीखेड़ी में आशा कार्यकर्ता और अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए पहुंची। मौके पर ग्राम पंचायत की सहायक सचिव के पति भी थे। टीका लगवाने के लिए जब ग्रामीणों को समझाईश दी जा रही थी,तभी कुछ लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में सहायक सचिव के पति घायल हो गए। इसके पूर्व भी टीम गई थी,तब भी एक महिला ने एक शासकीय कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया था। उस समय बात टाल दी गई, लेकिन सोमवार को जब घटना घटी तो कलेक्टर को अवगत करवाया गया। एसपी ने तुरंत मौके पर पुलिस बल भेजा। साथ ही दो हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया और भादंवि की धारा 353 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

 

Share:

Next Post

इंदौर में कुल उपचाररत् कोरोना मरीज 9779 हुए, नए 648

Tue May 25 , 2021
इंदौर। 24 मई की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 648 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 8818 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए और 6587 रैपिड टेस्टिंग (RTPCR) सैंपल प्राप्त किये गये थे। टेस्ट में 8143 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 146722 हो गई […]