जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

नाटकीय अंदाज : रेमडेसिविर के सौदागर सरबजीतसिंह का बेटा गिरफ्तार

जबलपुर। नकली इंजेक्शन मामले (Fake injection case) में फरार चल रहे सिटी अस्पताल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा (City Hospital Director Sarabjit Singh Mokha) के फरार बड़े बेटे हरकरण सिंह मोखा को एसआईटी की टीम ने सोमवार को जिला न्यायालय से नाटकीय अंदाज (Theatrical style from the district court) में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है किसरबजीत मोखा के नकली रेमडेसिविर में राजदार बेटा हरकरणसिंह मोखा की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही थी, यहां तक कि दिल्ली से अमृतसर तक पुलिस पहुंच गई, लेकिन हरकरण का कहीं पता नहीं चल सका, क्योंकि तमाम खबरे पुलिस को लगातार मिल रही थी कि हरकरण अपने दोस्त की कार लेकर दिल्ली के लिए भागा है, बहुत हद तक यह सच भी रहा होगा, लेकिन हरकरण मोखा बड़े ही सुनियोजित तरीके से जबलपुर आ गया और वह अपने पिता के रसूखदार परिचितों, दोस्तों की मदद से लग्जरी से कोर्ट में सरेंडर करने सोमवार को जिला न्यायालय परिसर तक पहुंच गया।



वह न्यायालय परिसर के अंदर घुसने के लिए नकाब पहनकर दौड़ते जा रहा था, तभी ड्यूटी पर तैनात खमरिया थाना प्रभारी निरुपा पांडेय को कुछ संदेह हुआ और उन्होने फुर्ती दिखाते हुए हरकरण का दौड़ते हुए पीछा किया और न्यायालय के बाहर से ही पकड़ लिया। थानाप्रभारी निरुपा पांडेय को दौड़ते हुए देख अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी भी उनके पीछे भागे, देखा तो निरुपा पांडेय के हत्थे चढ़ा कोई और नहीं हरकरणसिंह मोखा ही था ।

Share:

Next Post

उज्जैन में कोरोनारोधी टीका लगाने गई टीम पर पथराव

Mon May 24 , 2021
उज्जैन। जिले के उन्हेल टप्पे के ग्राम मालीखेड़ी में कोरोनारोधी टीका (Anti-Coronation Vaccine in Village Malikheri) लगाने गई टीम पर कतिपय लोगों ने पथराव कर दिया। इस पथराव में ग्राम पंचायत की सहायक सचिव (Assistant Secretary of Gram Panchayat) की पत्नि घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची। दो लोगों को गिरफ्तार […]