बड़ी खबर

गुजरात में रामनवमी की शोभा यात्रा पर पथराव

वडोदरा: रामनवमी (Ram Navami) के मौके पर अलग-अलग राज्यों से शोभायात्रा पर पथराव (stone pelting on procession) की खबरें आ रही हैं. शोभायात्रा पर गुजरात के वडोदरा (Vadodara of Gujarat) में दो बार पथराव हो गया. वहीं बंगाल के हावड़ा में रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा जुलूस (Procession) के दौरान लखनऊ से भी कहासुनी हुई थी.


सबसे पहले आपको वडोदरा (Vadodara) की घटना के बारे में बताते हैं. यहां वडोदरा के फतेपुरा इलाके में सुबह शोभायात्रा निकाली गई थी. इसपर अज्ञात लोगों ने पथराव कर दिया. इसके बाद शाम को इसी इलाके में दूसरी शोभायात्रा निकली. इसपर भी वहां पथराव हो गया. पथराव के दौरान की कुछ वीडियोज भी सामने आए. इसमें लोग जान बचाकर भागते भी दिख रहे हैं. इसमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. इसके बाद पश्चिम बंगाल से हिंसा की खबर आई. वहां हावड़ा में रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. उसी वक्त वहां हिंसा हुई. हिंसा की वजह फिलहाल सामने नहीं आई. लेकिन बाद के कुछ वीडियोज जरूर सामने आए हैं. वहां कई वाहनों को आग के हवाले किया गया है.

Share:

Next Post

हिजाब उतारने के लिए महिला को मजबूर करने के आरोप में तमिलनाडु में सात लोग गिरफ्तार

Thu Mar 30 , 2023
चेन्नई । तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने राज्य के वेल्लोर फोर्ट कॉम्प्लेक्स में (In State’s Vellore Fort Complex) एक महिला को हिजाब उतारने के लिए मजबूर करने के आरोप में (In Charge of Forcing Woman to Remove Hijab) एक नाबालिग समेत सात लोगों (Seven People Including A Minor) को गिरफ्तार किया (Arrested) । वेल्लोर […]