उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

रोको टोको अभियान.. आते जाते लोगों को समझाया मास्क लगाना जरूरी

उज्जैन। शहर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। नये वैरिएंट के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार से रोको टोको अभियान शुरू कर मास्क नहीं लगाने वाले नागरिकों को समझाने का अभियान शुरू किया है। कल दिन भर अलग अलग टीमें लोगों को समझाती रही। उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर अधिकांश लोग सामाजिक दूरी और मास्क लगाने की अनिवार्यता पर ध्यान नहीं दे रहे है। इससे संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे लोगों को समझाने के लिए अब नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने विभाग की टीम को मैदान में उतारा है।


रात के समय भी नगर निगम की झोनवार अलग अलग टीमें प्रमुख चौराहों एवं मार्गों पर मास्क नहीं लगाने वालों को रोककर समझा रही है। रोको टोको अभियान के अंतर्गत दिन में भी टीम द्वारा गैर जिम्मेदार लोगों को कोरोना गाईडलाईन के बारे में समझाया जा रहा है। हालांकि शनिवार से नियम नहीं मानने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है। निगम टीम के अलावा १३ थाना क्षेत्रों में थाना क्षेत्र की पुलिस भी २०० रूपये का चालान बनाने में लग गई है।

Share:

Next Post

Civil Score खराब फिर भी मिलेगा बैंक लोन

Sun Jan 2 , 2022
12जनवरी को आयोजित रोजगार मेले में बैंकर्स को ज्यादा से ज्यादा ऋण प्रकरण निपटाने के निर्देश उज्जैन। आगामी 12 जनवरी को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान बैठक में कलेक्टर ने बैंकर्स को अधिक से अधिक ऋण प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने कहा है कि भले ही ऋण […]