इंदौर न्यूज़ (Indore News)

बंद करो यात्रा एलायंस एयर के विमान से

कल फिर शाम साढ़े पांच बजे आने वाली फ्लाइट रात पौने एक बजे आई

इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस एयर की उड़ानें लगातार लेट और निरस्त हो रही हैं। कल भी कंपनी की शाम को दिल्ली से इंदौर (Delhi To Indore) आकर वापस दिल्ली जाने वाली उड़ान साढ़े 7 घंटे लेट रही। इसका कारण विमान खराब होना बताया जा रहा है। इसके कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। गुस्साए यात्रियों ने एयरपोर्ट (Airport) पर जमकर हंगामा किया।


विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलायंस एयर की फ्लाइट (9आई-627/628) शाम 5.30 बजे दिल्ली (Delhi) से इंदौर आकर 6 बजे वापस दिल्ली जाती है, लेकिन कल यह फ्लाइट तय समय से करीब साढ़े 7 घंटे देरी से रात 12.45 बजे इंदौर (Indore) आकर यात्रियों को लेकर 1.30 बजे रवाना हुई, जबकि इस फ्लाइट से जाने के लिए यात्री शाम 4 बजे से ही एयरपोर्ट आना शुरू हो गए थे। जिन यात्रियों को शाम को दिल्ली पहुंचना था, वे तडक़े दिल्ली पहुंच पाए। कंपनी ने ऑपरेशनल कारणों से देरी की बात कही है, लेकिन असल में दिल्ली एयरपोर्ट पर ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी।

दिल्ली और इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों ने किया जमकर हंगामा
इस फ्लाइट से दिल्ली से इंदौर और इंदौर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को शाम से रात तक परेशान होना पड़ा। इसके चलते इंदौर आने वाले यात्रियों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट लेट होने पर जमकर हंगामा किया, वहीं इंदौर से दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों ने भी यहां जमकर हंगामा किया। इस पर एयर लाइंस द्वारा यात्रियों को शांत करते हुए रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया, साथ ही उनके खाने-पीने का इंतजाम भी किया। इससे पहले भी कई बार कंपनी की उड़ानें घंटों लेट और निरस्त हो चुकी हैं।

Share:

Next Post

प्रदेश में अब नीलाम नहीं होंगी नजूल की जमीनें

Mon Feb 26 , 2024
भोपाल। शिवराज सरकार (Shivraj Govt.) द्वारा शुरू किया गया सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम अब मोहन सरकार (Mohan Govt) में थमता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) के मौखिक निर्देश पर नजूल भूमियों की नीलामी पर रोक लग गई है। इससे पहले लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग अभी […]