उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

उज्‍जैन में नकल रोकना प्रोफेसर को पड़ा महंगा, दो नकाबपोश बदमाशों ने बुरी तरह पीटा, मुकदमा दर्ज

उज्जैन (Ujjain )। भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा स्थली उज्जैन (Ujjain ) में असिस्टेंट प्रोफेसर को नकल रोकना महंगा पड़ गया. नकाबपोश बदमाशों ने असिस्टेंट प्रोफेसर (assistant professor) का बुरा हाल कर दिया. नागझिरी पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (file a lawsuit) करते जांच शुरू कर दी है. घटना से प्रोफेसरों में दहशत का माहौल है. विक्रम विश्वविद्यालय (Vikram University) की लॉ की परीक्षा चल रही है. शासकीय विधि कॉलेज उज्जैन में नकल रोकने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा की ड्यूटी लगाई गई थी. मंगलवार को ईश्वर नारायण शर्मा ने कई छात्रों को नकल करने से रोक दिया. परीक्षा खत्म होने के बाद असिस्टेंट प्रोफेसर घर लौट रहे थे. कॉलेज के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने प्रोफेसर की पिटाई कर दी.


असिस्टेंट प्रोफेसर को परीक्षा में नकल रोकना पड़ा महंगा
असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने बताया कि नकल नहीं करने देने से नाराज छात्र लगातार धमकी दे रहे थे. उन्होंने बाहरी बदमाशों के साथ मिलकर हमले की साजिश रची. नागझिरी पुलिस ने असिस्टेंट प्रोफेसर की रिपोर्ट पर बदमाशों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद घटना का खुलासा होगा. उन्होंने किसके बहकावे में आकर असिस्टेंट प्रोफेसर पर हमला किया था. असिस्टेंट प्रोफेसर ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि शासकीय विधि कॉलेज के गेट पर ड्यूटी लगी थी.

दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक रोककर बुरी तरह पीटा
छात्रों का मोबाइल और नकल सामग्री चेक किया जा रहा था. कुछ छात्र मोबाइल लेकर अंदर जाना चाहते थे. मोबाइल जमा कराने से छात्र नाराज हो गए. असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि हमले के पीछे नकल रोकना था. असिस्टेंट प्रोफेसर ईश्वर नारायण शर्मा ने बताया कि कुछ नकलची शौचालय में जाकर प्रश्नों के उत्तर पढ़ रहे थे. शौचालय में भी उन्होंने नकलचियों की गतिविधियों पर रोक लगा दी. उनको कॉलेज में देख लेने की धमकी मिल गई थी. असिस्टेंट प्रोफेसर को इल्म नहीं था कि कॉलेज से बाहर निकलने पर हमला हो जाएगा. बाहर दो बदमाशों ने बाइक रोक कर धावा बोल दिया.

Share:

Next Post

एमपी के कई विधायकों के लिए परेशानी का सबब बनी विकास यात्रा, टिकट पर मंडराया संकट

Thu Mar 2 , 2023
भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) से पहले जनता का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करने के लिए बीजेपी सरकार (BJP government) ने 5 से 25 फरवरी तक विकास यात्रा (Vikas Yatra) का आयोजन किया था. यही विकास यात्रा एमपी के कई विधायकों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. […]