इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

दिल्ली में कांग्रेस की बैठक में बनेगी लोकसभा चुनाव की रणनीति

  • प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और नेता प्रतिपक्ष की मौजूदगी में वरिष्ठ नेताओं की होगी बैठक

इन्दौर। 4 जनवरी को दिल्ली में कांग्रेस की एक बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्षों की मौजूदगी में रणनीति तय की जाना है। इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और नेता प्रतिपक्ष सिंघार भी इस बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद लगातार तीन दिन प्रदेश कांग्रेस की बैठक होगी, जिसमें प्रदेश के सभी बड़े नेता भाग लेंगे।

राहुल गांधी की भारत न्याय यात्रा मध्यप्रदेश से भी गुजरेगी। अभी प्रदेश में इसका रूट फाइनल नहीं हुआ है। इसके पहले भारत जोड़ो यात्रा पश्चिमी मध्यप्रदेश से गुजर चुकी है, जिसमें मालवा-निमाड़ का हिस्सा जोड़ा गया था। न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी किस क्षेत्र से गुजरेंगे या कहां इस यात्रा का राजनीतिक लाभ लिया जा सकता है, इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अपनी तैयारी कर रही है। केंद्रीय स्तर पर 4 जनवरी को बैठक होना है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शामिल होंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारियों को भी बैठक में बुलाया गया है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े यात्रा की तैयारियों को लेकर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी की क्या रणनीति रहेगी, इसको लेकर चर्चा भी होगी। एक दिनी बैठक के बाद 6 से 8 जनवरी तक भोपाल प्रदेश कार्यालय में बैठक होगी, जिसमें लोकसभा चुनाव और भारत न्याय यात्रा से संबंधित चर्चा होना है। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों के साथ-साथ जिलों से भी अध्यक्षों को बुलाया जा रहा है।


कार्यकारिणी को लेकर भी होगी चर्चा
अभी प्रदेश कांग्रेस में जीतू पटवारी ही सर्वेसर्वा हैं। वे जल्द ही अपनी नई टीम का ऐलान करने वाले हैं। इसको लेकर भी बैठक में चर्चा की जाएगी। दिल्ली में होने वाली बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष खडग़े से वे इस संबंध में चर्चा करेंगे। वैसे इसी माह कार्यकारिणी घोषित होने की संभावना है, ताकि लोकसभा चुनाव के पहले संगठन संबंधित जवाबदारियों का बंटवारा किया जा सके।

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन हो सार्वजनिक अवकाश
इंदौर। इंदौर शहर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि अयोध्या में बने भव्य मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन, यानि 22 जनवरी को प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए। शहर कांग्रेस के नेताओं ने पुरानी यादें ताजा करते हुए बताया कि सन् 1986 में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के ताले खुलवाकर प्रतिमा की स्थापना करवाई गई थी। उसके बाद लंबी कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। पूरे देश के सनातनी वर्ग में इसको लेकर हर्ष-उल्लास का माहौल है। कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा बताया कि स्वर्गीय राजीव गांधी का भी सपना था कि अयोध्या में रामजी का भव्य मंदिर निर्माण हो और अब उनका सपना साकार हो रहा है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश में 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर देवेंद्रसिंह यादव ने इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश के मुखिया मोहन यादव को पत्र लिखकर मांग की है कि वे 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित करें, ताकि सनातन धर्म को मानने वाले इस ऐतिहासिक दिन को अपने परिजनों, मित्रों और साथियों के साथ यादगार बना सकें।

Share:

Next Post

ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल से बढेगी महंगाई! 3 दिन में 450 करोड़ का हो सकता है नुकसान

Tue Jan 2 , 2024
नई दिल्ली: ड्राइवर्स (Drivers) के लिए नए नियम (New Rules) से देश भर के ट्रक ड्राइवर्स ने चक्का जाम कर दिया है. नए नियम के मुताबिक अगर कोई गाड़ी से टकराता है और मौके से फरार हो जाता है तो 10 साल तक की सजा होगी. साथ ही भारी भरकम जुर्माना भी भरना होगा. इस […]