इंदौर न्यूज़ (Indore News)

नहीं थमा साकेत गार्डन का विवाद, भाजपाइयों ने डंपरों से मिट्टी डलवा दी

  • कांग्रेसी करवाना चाहते हैं अनूप जलोटा का कार्यक्रम, पार्षद बोलीं-मिट्टी डलवाने की जानकारी मुझे नहीं

इंदौर (Indore)। साकेत गार्डन (Saket Garden) में भजन संध्या (bhajan sandhya) की अनुमति को लेकर चल रहा विवाद थम ही गया था कि कल रात यहां गार्डन में मिट्टी डलवा दी गई। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि परमिशन होनेके बावजूद पार्षद यहां भजन संध्या नहीं होने देना चाह रही है, जबकि पार्षद का कहना है कि वहां मिट्टी किसने डलवाई यह मेरी जानकारी में नहीं है।

कांग्रेस के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल की संस्था श्री गीता रामेश्वरम ट्रस्ट द्वारा अनूप जलोटा की भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। पहले यहां कार्यक्रम कराने को लेकर अड़ंगा था कि कांग्रेसियों के पास परमिशन नहीं है। हालांकि आयोजन धार्मिक और सामाजिक संस्था के बैनर तले आयोजित किया जा रहा है। इस मामले में पटेल परमिशन ले आए थे और तय हो गया था कि कार्यक्रम साकेत गार्डन में ही होगा, लेकिन आज सुबह कांग्रेसियों को खबर लगी कि यहां रात में ही कई डंपर मिट्टी डाल दी गई है और अब यहां आयोजन नहीं हो सकता। इसकी जानकारी उन्होंने पटेल को दी।


हालांकि पूरे गार्डन में मिट्टी डल गई थी और उसे आयोजन तक उठाना या फैलाना संभव नहीं था, इसलिए नए स्थान के रूप में टेलीफोन नगर के शेरिंगवुड वल्र्ड स्कूल का चयन किया गया, जहां के कैम्पस में यह आयोजन किया जाएगा। कांग्रेसियों का आरोप था कि क्षेत्रीय पार्षद मुद्रा शास्त्री और कुछ भाजपा नेता यहां आयोजन नहीं होने देना चाहते हैं। इस मामले में जब शास्त्री से बात की तो उन्होंने कहा कि बात परमिशन की थी और जब परमिशन आ गई तो कार्यक्रम रोकने का कोई सवाल नहीं उठता। रही बात मिट्टी डलवाने की तो मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

Share:

Next Post

शहर में कल चार गेर और एक फागयात्रा की मचेगी धूम, शहर की मध्य सडक़ों पर कल रंगों की फुहार

Sat Mar 11 , 2023
इन्दौर (Indore)। कल रंगपंचमी (Rangpanchami) पर मध्य क्षेत्र में रंगों की धमाल होगी। परम्परागत रूप से इन क्षेत्रों से न केवल गेर निकाली जाएगी, बल्कि इंदौर की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए एक बार फिर प्रयास किए जाएंगे। रंगपंचमी पर टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, […]